नहीं सुधरने वाला पाकिस्तान, जम्मू के सांबा में फिर किया ड्रोन अटैक

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 10:47 PM (IST)

नारी डेस्क: जहां एक तरफ भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी को रोकने के लिए विचार-विमर्श किया उसके कुछ देर बाद ही पाकिस्तान ने अपना असली चेहरा दिखा दिया।  जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिस से  ड्रोन देखे गए। 


सेना के एक अधिकारी ने बताया कि  जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोमवार को देखे गए संदिग्ध ड्रोन से सुरक्षा बल निपट रहे हैं।  हालांकि, उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आर्मी सोर्स ने कहा- तुलनात्मक रूप से, सांबा सेक्टर में बहुत कम संख्या में ड्रोन आए हैं। उनका मुकाबला किया जा रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है


इससे पहले भारतीय सेना ने कहा- ‘‘डीजीएमओ स्तर की वार्ता संपन्न हो गई है। आगे के विवरण की प्रतीक्षा है और इसे उचित समय पर साझा किया जाएगा।'' दोनों डीजीएमओ के बीच शनिवार को वार्ता के बाद सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी रोकने के लिए सहमति की घोषणा की गई।  सेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा-  ‘‘जम्मू कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य क्षेत्रों में रात कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रही।'' 

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत छह और सात मई की दरमियानी रात आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए। भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। पाकिस्तानी प्रयासों का भारत ने कड़ा जवाब दिया तथा पाकिस्तानी वायुसैन्य ठिकानों, वायु रक्षा प्रणालियों, कमान एवं नियंत्रण केंद्रों तथा रडार स्थलों सहित कई प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को भारी क्षति पहुंचाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static