ऑनस्क्रीन मां का दावा - कोरोना ऐप पर काम कर रहे थे सुशांत सिंह राजपूत

punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2020 - 10:58 AM (IST)

हर क्षेत्र में आगे रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत के सपने दूसरों से सबसे अलग थे। चांद पर जाने का सपना रखने वाले सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अब उनकी ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नीता मोहिंदरा ने एक दावा किया है और उनके अनुसार ,' सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसे ऐप पर काम कर रहे थे, जिसके जरिए आसानी से कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाया जा सकता था।

PunjabKesari

होनहार अभिनेता थे सुशांत 

नीता की मानें तो सुशांत के पास जीने के लिए बहुत कुछ था और एक होनहार एक्टर का यूं चले जाना बेहद दुख देने वाला है। वे आगे कहती हैं कि अगर उनकी हत्या की गई है तो मैं बहुत दुखी हूं।' 

कोविड 19 के एप पर काम कर रहे थे

नीता की मानें तो सुशांत ,'  एक ऐसे कोरोना ऐप पर काम कर रहे थे, जिसमें आप अपने मोबाइल में सांस लेकर कोविड-19 के संक्रमण के बारे में पता लगा सकते हैं।' इतना ही नहीं नीता के अनुसार सुशांत बहुत ही सिंपल इंसान थे वे दिलचस्प होने के साथ-साथ आईआईटी से  भी ए-ग्रेडर थे। अभिनय की लाइन में आने के लिए उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग तक को छोड दिया था।'

PunjabKesari

जारी है केस की जांच 

वहीं दूसरी ओर इस केस की जांच जारी है और सीबीआई इस केस में हर एक एंगल से जांच कर रही हैं। हाल ही में सीबीआई की तरफ से एक्टर के घर जाकर मौत के सीन को दोबारा रिक्रिएट भी किया था और इस केस में सुशांत के करीबीयों से भी पूछताछ जारी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static