शेखर कपूर के ट्वीट पर यूजर्स ने पूछे सवाल, कहा-इंडस्ट्री के किन लोगों से परेशान थे सुशांत
punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 11:36 AM (IST)
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए दुख व्यक्त कर रहे है। हाल में ही निर्देशक शेखर कपूर ने खुलासा किया है कि उन्हें पता है कि किन लोगों की वजह से सुशांत इतने परेशान थे कि वह डिप्रेशन का शिकार हो गए।
सुशांत को याद कर शेखर कपूर ने किया ट्वीट
सुशांत को याद करते हुए शेखर कपूर ने ट्वीट किया था कि ,मुझे पता है तुम किस दर्द से गुजर रहे थे। मुझे पता है जिन लोगों ने तुम्हें नीचा दिखाया। तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोए भी थे। काश मैं पिछले छह महीने तुम्हारे साथ होता। काश तुम मुझ तक पहुंचते। जो भी हुआ वो उनके कर्म थे, तुम्हारे नहीं।
I knew the pain you were going through. I knew the story of the people that let you down so bad that you would weep on my shoulder. I wish Iwas around the last 6 months. I wish you had reached out to me. What happened to you was their Karma. Not yours. #SushantSinghRajput
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) June 15, 2020
इंडस्ट्री के किन लोगों से परेशान थे सुशांतःयूजर्स
शेखर कपूर के इस ट्वीट के बाद सुशांत के फैंस उन्हें लगातार ट्वीट कर रहे है। एक यूजर ने उनसे पूछा, 'सर अगर आपको सच्चाई पता है तो उसे बता दीजिए। कई दूसरे लोगों की जान बच जाएगी। कई लोगों ने शेखर से उन लोगों का नाम बताने को कहा।
Sir if you know about the Truth please speak up so you can save may more life 🙏
— Vinay goswami (@vinaygoswami24) June 16, 2020
यूजर्स के लगातार ट्वीट्स आने के बाद शेखर ने दोबारा ट्वीट किया और यूजर्स को जवाब देते हुए लिखा, 'कुछ लोगों का नाम लेने का कोई फायदा नहीं है। वो खुद एक उत्पाद की तरह हैं और 'सिस्टम' के शिकार हैं। अगर आप वाकई परवाह करते हैं, अगर आप वाकई गुस्से में हैं तो उस सिस्टम को सही करने की कोशिश करें। कोई अकेला नहीं बल्कि यहां सभी को जुटना होगा।
Naming few people has no value. They themselves are products and victims of a ‘system’ everyone is protesting against.
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) June 16, 2020
If you really care, if you’re really angry, then bring down the system. Not the individual. That’s guerilla warfare. Not a spurt of anger. #SushantSinghRajput
इसके अलावा शेखर कपूर ने बताया कि सुशांत उनके साथ फिल्म 'पानी' करने वाले थे। एक्टर ने फिल्म के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी थीं हालांकि किसी वजह से फिल्म नहीं बन पाई। फिल्म को लेकर दोनों घंटों बातें किया करते थे। फिल्म जब नहीं बन पाई तो सुशांत फोन पर ही कई बार रो पड़े।
बता दें कि बीते रविवार को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर जान दे दी। 34 वर्षीय सुशांत पिछले काफी समय से डिप्रेशन का शिकार थे।