''सुशांत जिंदा होता तो दौड़कर गले लगा लेता'' बेटे को नेशनल अवाॅर्ड मिलने पर छलका पिता का दर्द

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 12:53 PM (IST)

बीते दिन 67वें नेशनल फिल्म अवाॅर्ड की घोषणा की गई। जहां एक तरफ कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस का अवाॅर्ड मिला तो वहीं फिल्म 'छिछोरे' के लिए सुशांत को बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। खुद सुशांत इस खुशी का जश्न मनाने के लिए इस दुनिया में नहीं है लेकिन इस पल में उनका परिवार उन्हें बेहद याद कर रहा है। बेटे को मिले इस सम्मान से पिता के.के सिंह की आंखें खुशी के आंसूओं से भर गई। 

PunjabKesari

एक्टर के पिता ने कहा, 'सुशांत को जो सम्मान मिला है वो इसका हकदार था। बचपन से ही उसके अंदर काम करने की लगन और जज्बा था। हमें भरोसा था कि एक दिन उनके घर का गुलशन देश और दुनिया में उनका नाम रोशन करेगा। इस फिल्म को देखने के बाद मैं अपने बेटे के अभिनय का कायल हो गया था।' 

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा, 'सुशांत ने फिल्म एमएस धोनी में जो किरदार निभाया ता वो लाजवाब था। मैंने तभी कहा था कि मेरा बेटा सुपरस्टार बन गया है। उस फिल्म के लिए भी सुशांत को तब अवाॅर्ड देना चाहिए था। मेरे बेटे में वो जज्बा और काबिलियत थी जिसके दम पर वो इस सम्मान को हासिल कर सके। अगर आज वो हमारे बीच होता तो मैं दौड़कर उसे गले लगा लेता।'

PunjabKesari

बता दें फिल्म 'छिछोरे' 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के अलावा, ताहिर राज भसीन, वरुण शर्मा, श्रद्धा कपूर,  तुषार पांडे और प्रतीक बब्बर भी नजर आए थे। इस फिल्म में सुशांत के निभाए किरदार और उनके अभिनय को लोगों ने खूब सराहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static