कभी बेकरी में करती थी काम, जानिए कैसे करनजीत कौर बनी सनी लियोन

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 09:42 AM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। सनी का जन्म 1981 में सर्निया ओंटारियो, कनाडा में पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। सनी 11 साल की थीं जब फैमिली के साथ वे यूएस शिफ्ट हो गईं। सनी के पिता इंजीनियर थे, जबकि मां हाउसवाइफ। एडल्ट करियर चुनने के लिए उन्होंने अपना नाम सनी रखा। 

पोर्न स्टार बनने से पहले सनी बेकरी में काम करती थी। साथ में वह एक टैक्स फर्म में भी पार्ट टाइम जॉब करती थीं। इसी दौरान सनी की एक फ्रेंड ने उनकी मुलाकात पॉपुलर एडल्ड मैग्जीन पेंटहाउस के फोटोग्राफर से कराई थी। इसके बाद सनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सनी ने इसी फील्ड में अपना करियर बनाया और करनजीत कौर से सनी लियोनी बन गईं। सनी ने कई पोर्न फिल्मों में काम किया। एक इंटरव्यू के दौरान सनी ने बताया था कि उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री को बिजनेस के नजरिए से ज्वाइन किया था। उन्होंने कहा था, "मैंने पेरेंट्स की मर्जी के बगैर पोर्न इंडस्ट्री ज्वाइन की। मेरे लिए यह एक बिजनेस था। 

बिग बॉस से की बॉलीवुड में एंट्री

2011 में रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 5 में सनी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। शो के दौरान डायरेक्टर महेश भट्ट बतौर गेस्ट बनकर आए थे और उन्होंने सनी को अपनी अगली फिल्म के लिए ऑफर दिया।
PunjabKesari

टांगों पर बाल होने की वजह से हुई ट्रोल

सनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्कूल टाइम उन्हें पैरों की वैक्स न कराने पर ट्रोल किया जाता था। उनके क्लासमेट उनका इस बात को लेकर खूब मजाक उड़ाते थे। 

2011 में की डेनियल वेबर से शादी 

2011 में सनी ने डेनियल वेबर से शादी की थी। एक इंटरव्यू में डेनियल ने कहा 'मैंने सनी को पहली बार लॉस वेगास के एक रेस्टोरेंट में देखा था। मैं वहां अपने बैंड के शो करने गया था और सनी दोस्तों के साथ छुटि्टयां बिताने आई थी। मुझे उससे पहली नजर में प्यार हो गया। मेरा एक दोस्त उसे जानता था।' वहीं, सनी लियोनी के मुताबिक, 'उस दिन डेनियल मेरे पास आए और मेरा नाम पूछकर अपनी टेबल पर चले गए। उसके बाद जब भी मैं उस रेस्टोरेंट में जाती तो एक फूलों का गुलदस्ता मुझे मिल जाता। डेनियल की यही अदा मुझे भा गई।'
 

मुझे पोर्न स्टार का पति कहलाने में कोई दिक्कत नहीं:डेनियल

एक इंटरव्यू में डेनियल ने कहा था कि, 'इंडिया में एडल्ट फिल्म में काम करने को अच्छा नहीं माना जाता..मगर मैं सनी से बहुत प्यार करता हूं..मुझे उनके पोर्न स्टार होने पर कोई अफ़सोस नहीं है और न ही मुझे एक पोर्न स्टार का पति कहलाने में कोई परेशानी है. मुझे अपनी पोर्न स्टार वाइफ पर गर्व है.हम अच्छे दोस्त हैं,बिजनेस पार्टनर्स हैं और चौबीस घंटे साथ रहते हैं.'


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya dhir

Related News

static