आखिर किसान आंदोलन पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर कही यह बात

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 06:12 PM (IST)

आज देश का किसान अपनी मांगों और हक के लिए लगातार प्रोटेस्ट कर रहा है। किसानों का साथ बहुत से स्टार्स और आम लोग दे रहे हैं। हालांकि लोगों को इस मुद्दे पर कुछ स्टार्स की चुप्पी पसंद नहीं आ रही है और उन्हीं मे से एक हैं सनी देओल। दरअसल किसान आंदोलन पर कुछ न बोलने के कारण पिछले कुछ दिनों से एक्टर सनी देओल लोगों के निशाने पर आ गए थे जिसके बाद अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए एक ट्वीट किया है। तो आईए आपको दिखाते हैं एक्टर का वो ट्वीट...

PunjabKesari

मैं किसानों के साथ हूं: सनी देओल

शेयर किए गए ट्वीट में सनी देओल ने लिखा मेरी पूरी दुनिया से विनती है कि यह किसान और हमारी सरकार का मामला है। इसके बीच में कोई न आए क्योंकि दोनों बातचीत करके इस बात का हल निकाल लेंगे। मैं जानता हूं कईं लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं और वो लोग अड़चन डा रहे हैं। वह किसानों के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रही हैं। उनका अपना ही खुद का कोई स्वारथ हो सकता है।'

मेरा दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नहीं 

वहीं आगे सनी देओल ने ट्वीट कर लिखा दीप सिद्धू का नाम लेते हुए सनी देओल ने कहा कि वह चुनावों के समय मेरे साथ जरूर था लेकिन अब लंबे समय से मैं उसके संपर्क में नहीं हूं इसलिए वो जो कुछ भी कह रहा है और कर रहा है, अपनी मर्जी से कर रहा है। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि हाल ही में सनी देओल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर फैंस को दी थी। हालांकि इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। आपको ये भी बता दें कि बेशक सनी देओल ने इस पर चुप्पी साधी थी लेकिन उनके पिता धर्मेंद्र ने इस मुद्दे पर किसानों का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static