अब कैसी है धर्मेंद्र जी की हालत? बेटे सनी देओल ने दिया ताजा अपडेट और लोगों से की ये Request
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 08:31 AM (IST)
नारी डेस्क: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों के बीच उनके बेटे और अभिनेता सनी देओल की टीम ने एक बार फिर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि अभिनेता की हालत स्थिर बनी हुई है। उन्होंने लोगों से भी अफवाह न फैलाने का आग्रह किया। सोमवार शाम को धर्मेंद्र के दोनों बेटे उनसे मिलने पहुंचे थे। बॉलीवुड के एक और सुपरस्टार सलमान खान भी भारी सुरक्षा के साथ अस्पताल पहुंचे।

टीम ने एक बयान में कहा- "श्री धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वे निगरानी में हैं। आगे की टिप्पणियां और अपडेट उपलब्ध होने पर साझा किए जाएंगे। कृपया उनके स्वास्थ्य के बारे में झूठी अफवाहें न फैलाएं। सभी से अनुरोध है कि उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और परिवार के निजता के अधिकार का सम्मान करें।" बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान भी दिग्गज अभिनेता के भर्ती होने के बाद उनसे मिलने दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे।
धर्मेंद्र, जिन्हें कथित तौर पर वेंटिलेटर पर रखा गया था, सांस लेने में तकलीफ़ से पीड़ित बताए जा रहे हैं। वह बॉलीवुड के सबसे स्थायी और प्रिय सितारों में से एक हैं। उनका जन्म 1935 में पंजाब में हुआ था और उन्होंने 1960 के दशक की शुरुआत में एक प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के माध्यम से खोजे जाने के बाद अपने करियर की शुरुआत की। अपने सिनेमाई करियर के अलावा, धर्मेंद्र की विनम्रता और करिश्मा ने उन्हें पर्दे पर और पर्दे के पीछे, दोनों जगह एक प्रिय व्यक्ति बना दिया है।

