तलाक की खबरों पर Sunita के बाद अब Govinda के Manager का बयान- 'दो दिन इंतजार करें'...

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 03:43 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता गोविंदा इन दिनों तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। वह अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ 37 साल से शादीशुदा हैं, लेकिन हाल ही में तलाक की अफवाहों ने हर किसी को हैरान कर दिया। हालांकि, दोनों के परिवार के लोग इस खबर को नकार रहे हैं। गोविंदा के भाई कृष्णा अभिषेक और बहन आरती ने इसे सिर्फ एक अफवाह बताया है। वहीं, कश्मीरा शाह ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। पहले गोविंदा के वकील ने बयान दिया था और अब सुनीता की मैनेजर ने भी अपनी बात रखी है।

PunjabKesari

गोविंदा के वकील का बयान

गोविंदा के वकील, ललित बिंदल ने 'इंडिया टुडे' से बात करते हुए बताया कि छह महीने पहले सुनीता ने तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन अब सब कुछ ठीक हो चुका है और तलाक नहीं होगा। यह खबर पूरी तरह से गलत थी। वकील ने साफ कहा कि दोनों के बीच कोई समस्या नहीं है और उनका रिश्ता पहले जैसा ही है।

सुनीता की मैनेजर का स्पष्टीकरण

सुनीता की मैनेजर ने भी तलाक की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से गलत है।" 'द मिंट' से बातचीत में उन्होंने तलाक की अफवाहों को पूरी तरह से नकारा किया और स्पष्ट किया कि ऐसी कोई समस्या नहीं है।

गोविंदा के मैनेजर का बयान: एक-दो दिन का इंतजार करें

गोविंदा के मैनेजर, शशि ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' से बातचीत में कहा कि हाल ही में सुनीता ने जो बातें कही हैं, वह केवल स्थिति को लेकर लोगों की अलग-अलग राय का नतीजा हैं। उन्होंने कहा कि सुनीता ने कुछ ज्यादा बोल दिया है। शशि ने यह भी कहा कि लोगों को एक-दो दिन का इंतजार करना होगा, क्योंकि दोनों पति-पत्नी अपने बयान जल्द ही देंगे।

ये भी पढ़े: गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में खटास! पत्नी सुनीता के 5 ताजा बयान से सब हैरान

PunjabKesari

गोविंदा के वकील का और एक दावा: अलग रहने की वजह

गोविंदा के वकील ने एक और दावा किया। उन्होंने कहा कि गोविंदा और सुनीता अलग-अलग नहीं रह रहे हैं, बल्कि गोविंदा ने अपने ऑफिस के काम के लिए एक नया बंगला खरीदा था। जब वह सांसद बने थे, तो उन्होंने यह प्रॉपर्टी अपने फ्लैट के सामने खरीदी थी, ताकि वह अपने काम में व्यस्त रहते हुए भी आराम से सो सकें। लेकिन वह अब भी अपनी पत्नी सुनीता के साथ ही रहते हैं। वकील ने फिर से जोर देते हुए कहा कि तलाक नहीं होगा और सब कुछ ठीक है।

गोविंदा के वकील और सुनीता की मैनेजर दोनों ने इसे नकारा है, और दोनों ने दावा किया है कि सब कुछ ठीक है। अब, लोगों को गोविंदा और सुनीता के खुद के बयान का इंतजार करना होगा, जो जल्द ही सामने आएंगे।





 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static