सेल्फ आइसोलेशन में ये काम कर टाइम पास कर रही शाहरूख की लाडली

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 07:12 PM (IST)

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की फैन फॉलोइंग किसी बड़े स्टार से कम नहीं है। इन दिनों कोरोना वायरस के चलते सुहाना ने खुद को घर में कैद कर लिया है। वह अपना टाइम पास हॉलीवुड एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप की फिल्म देखकर कर रही हैं। 

PunjabKesari

हाल ही में सुहाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्लिप शेयर की थी, जिसमें उन्होंने फैन्स को बताया कि वह मेरिल स्ट्रीप की फिल्में देख रही हैं। बीते साल ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद सुहाना खान अपनी आगे की पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क गई थीं। इसके अलावा कुछ समय पहले सुहाना की डेब्यू शॉर्ट फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म का नाम 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' है। सुहाना की इस शॉर्ट फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

PunjabKesari

बीते दिनों खबर आई थी कि सुहाना बिग बाॅस 13 के कंटेस्टेंट रहे आसिम रियाज के साथ डेब्यू करेंगी। लेकिन करण जौहर ने इन खबरों को महज अफवाह बताया था।वहीं सुहाना खान के पिता शाहरुख खान कोरोना वायरस को लेकर फैन्स से गुजारिश कर रहे हैं कि वह घर में रहें और सुरक्षित रहें। वह लोगों को इस वायरस से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static