सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए इन सुपर कंफर्टेबल पैंट्स को Wardrobe में जरूर करें ऐड

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 02:02 PM (IST)

नारी डेस्क: महिलाओं के फैशन में पैंट्स की कई तरह की वैरायटी होती हैं, जो अलग-अलग मौके बॉडी टाइप और कम्फर्ट के हिसाब से पहनी जाती हैं।  सही पैंट न  सिर्फ आपकी स्टाइल को आसान बनाएंगी, बल्कि आपको हर मौके पर कॉन्फिडेंट भी महसूस कराएंगी। यहां जानिए अलग-अलग तरह की पैंट्स के बारे में, उनके फीचर्स, किसके लिए बेस्ट हैं और कैसे स्टाइल करें

PunjabKesari
स्ट्रेट फिट पैंट

सीधे कट वाली ये पैंट, ना ज्यादा टाइट ना ज्यादा ढीली होती है।  ऑफिस वियर और डेली यूज के लिए ये बेस्ट है। इसे शर्ट, कुर्ती या ब्लेज़र के साथ पहना जा सकता है।

PunjabKesari
पलाजो पैंट

 यह नीचे की तरफ बहुत चौड़ी और फ्लोई होती है। गर्मियां, फेस्टिव और कैजुअल आउटिंग के लिए इसे शॉर्ट कुर्ती, क्रॉप टॉप या लॉन्ग टॉप के साथ कैरी करें।

PunjabKesari
वाइड लेग पैंट

यह कमर से लेकर नीचे तक चौड़ी होती है। यह जींस का कंफर्टेबल विकल्प है। यह फिटेड टॉप या शर्ट के साथ काफी जचती है।

PunjabKesari
सिगरेट पैंट

यह सीधी और थोड़ी स्लिम फिट होती है। ऑफिस और फॉर्मल लुक के लिए इसके साथ कुर्ती, शर्ट या ट्यूनिक मैच करें।

PunjabKesari
जोगर पैंट

नीचे से इलास्टिक वाली ये पैंट स्पोर्टी लुक देती है।  ट्रैवल, वॉक, डेली वियर में पहनी जाने वाली ये पैंट टी-शर्ट, कुर्ती या हूडी के साथ परफेक्ट लगती है।

PunjabKesari

प्लीटेड पैंट

इसकी कमर पर प्लीट्स होती हैं। लड़कियां इसे फॉर्मल शर्ट या टॉप के साथ पहनना पसंद करती है। ऑफिस वियर के लिए इसका ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

PunjabKesari

कार्गो पैंट

कैजुअल और ट्रैवल लुक के लिए साइड पॉकेट्स के वाली पैंट बेहद शानदार लगती है। इसके साथ टी-शर्ट, क्रॉप टॉप ही ज्यादा जचते हैं।


सही पैंट चुनने के टिप्स

- शॉर्ट हाइट के लिए हाई-वेस्ट पैंट
-पेट निकला हो तो पेपरबैग या प्लाजो
- ऑफिस के लिए स्ट्रेट या सिगरेट पैंट
-कंफर्ट के लिए इलास्टिक वेस्ट पैंट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static