SSR Case: पुलिस को BJP सांसद के वकील ने भेजा पत्र, बोले- जांच नहीं की तो जाएंगे कोर्ट
punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 04:46 PM (IST)
बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस इस मामले की हर तरह से जांच कर रही है। वहीं कुछ दिन पहले भाजपा से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत के सुसाइड केस की जांच के लिए एक वकील नियुक्त किया।
वकील इशकरण ने मुंबई पुलिस को लिखा पत्र
सुब्रमण्यम स्वामी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। वहीं इस मामले में एक नई खबर सामने आई है। सुब्रमण्यम स्वामी के नियुक्त किए गए वकील इशकरण ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखा है। उन्होंने पुलिस को भेजे गए पत्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।
कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'मुंबई पुलिस को मेरा पत्र, सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे सीसीटीवी, लैपटॉप, फोन आदि को संरक्षित करने और जजमेंट के साथ फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाए ताकि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिले।' भाजप सांसद और उनके वकील का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते हैं कि अगर सुशांत केस की सीबीआई जांच नहीं होती है तो वे सुनंदा पुष्कर मामले की तरह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
My letter to Mumbai Police, to preserve and Forensic examination of all electronic evidence, CCTV, laptop, Phone etc. Along with SC judgements
— Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) July 12, 2020
Justice to Sushant Singh Rajput @Swamy39
Will explain in simple common man language on YouTube- https://t.co/AFcJt5tRHt pic.twitter.com/u7OdfA6ow1
इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने तीनों खानों की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिख था, 'इन तीनों खानों द्वारा भारत और विदेशों में विशेष रूप से दुबई में बनाई गई संपत्ति की जांच की जानी चाहिए। किसने उन्हें बंगले और संपत्ति उपहार में दी और उन्होंने इसे कैसे खरीदा इसकी जांच ईडी, आईटी और सीबीआई की एसआईटी को करनी है। क्या वे कानून से ऊपर हैं?'
The assets created by these 3 Khan Musketeers in India and abroad especially in Dubai need to be investigated . Who gifted them bunglows and properties there and how they bought it and the cartelisation needs to be investigated by SIT of ED , IT and CBI. Are they above the law?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 11, 2020