Corona Alert: समझदारी से रखें घर में कदम, रहेगा बचाव
punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 01:11 PM (IST)
कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। मगर फिर भी पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी, डॉक्टर, मीडियाकर्मी या किसी जरूरी काम के लिए लोगों को मजबूरन घर से बाहर जाना पड़ता हैं। ऐसे में इन लोगों को घर में वापिस जाने पर कुछ सावधानियों का ध्यान रखने की जरूरत है। तो चलिए आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि घर में एंट्री करते समय किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। ताकि कोरोना की चपेट में आने से आप और आपका परिवार बचा रहें।
जूते-चप्पल घर के बाहर उतारें
बाहर से घर के अंदर आने से पहले ही जूते व चप्पल कै घर से बाहर ही उतार कर रखें। इसके जी जगह पर आप एक सुरक्षित या अलग स्थान पर भी अपने फुटवियर्स को उतार कर रख सकते हैं।
किसी भी चीज को न छुएं
बाहर से आने के बाद घर पर एंट्री करते समय किसी भी चीज को टच न करें। घर की घंटी बजाने के लिए भी उंगली की जगह कोई पिन या टूथ पिक का इस्तेमाल करें।
चाबी व पर्स को सुरक्षित स्थान पर रखें
घर में घुसते ही कार, स्कूटर की चाबी, पर्स या बैग को ऐसी जगह पर रखें जहां उन्हें कोई टच न कर सके।
फोन को करें सैनिटाइज
अब अपने फोन को निकाल कर उसे अच्छे से सैनिटाइजर की मदद से साफ करें। इसके साथ ही फोन को साफ और सेफ जगह पर रख दें।
कपड़ों को अलग रखें
बाहर से आने के बाद पहने हुए कपड़ों को एक बैग में डाल कर अलग रखें। ताकि कोई खासतौर पर बच्चे इन्हें छू न पाएं। इसके साथ ही अपने इन कपड़ों को अलग से और डेटॉल के पानी से धोएं।
सामान को अच्छे से साफ करें
बाहर से कोई फल या सब्जी लाने पर उसे अच्छे से धोएं। बाकी की चीजों को टिश्यू और कपड़े की मदद से साफ करके ही इस्तेमाल करें।
ग्लव्स सुरक्षित जगह रखें
घर के सभी काम ग्लव्स पहनकर करने में ही भलाई है। सारे काम हो जाने के बाद इन्हें उतार कर सुरक्षित और एकांत जगह पर रखें। जहां से कोई ग्लव्स को छू न पाएं।
हाथ अच्छे से धोएं
इन सब कामों को करने से बाद अपने हाथों- पैरों और मुंह को साबुन की मदद से अच्छी तरह धोएं। अगर हो सके तो नहा लें।
इस तरह इन चीजों का ध्यान रख बाहर से घर में कोरोना वायरस के आने का खतरा कम या न के बराबर होगा।