भारत में 26 अप्रैल को राजकीय शोक की घोषणा, इस दिन आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 01:04 PM (IST)

रोमन कैथोलिक चर्च के आध्यात्मिक गुरु पोप फ्रांसिस (88) के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं। शनिवार सुबह यानी कि 26 अप्रैल को उन्हें 10 बजे वेटिकन सिटी में अंतिम विदाई दी जाएगी। पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने 88 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनके अंतिम संस्कार के दिन भारत में भी राजकीय शोक रहेगा, यहां सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
यह भी पढ़ें: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अंतिम विदाई का यह वीडियो देख नहीं रुकेंगे आंसू
भारत सरकार ने सोमवार को पोप फ्रांसिस के निधन पर उनके सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की थी। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा था- ‘‘पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को निधन हो गया, उनके सम्मान में पूरे भारत में22 अप्रैल (मंगलवार) और 23 अप्रैल (बुधवार) को दो दिन का राजकीय शोक रहेगा। इसके अलावा, अंतिम संस्कार के दिन एक दिन का राजकीय शोक रहेगा। बयान में कहा गया कि राजकीय शोक की अवधि के दौरान पूरे भारत में उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है।
यह भी पढ़ें: जिस दिन पहलगाम पर चली गोलियां उसी दिन गौतम गंभीर को भी मिली धमकी
शोक की अवधि के दौरान मनोरंजन का कोई आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। पोप फ्रांसिस को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। पोप और उनके समावेश के संदेश के प्रति समर्पित शोकग्रस्त श्रद्धालु सेंट पीटर्स स्क्वायर से बेसिलिका के पवित्र द्वार तक शोक मनाने में शामिल हो गए। वहां से लोगों की लंबी कतार बेसिलिका के केंद्रीय गलियारे से होते हुए पोप के ताबूत तक पहुंची। पोप के दर्शन के लिए बुधवार देर शाम तक प्रतीक्षा तीन या चार घंटे की हो गई और ये बढ़ती ही जा रही थी। यहां तीन दिन तक पोप के अंतिम दर्शन के बाद, शनिवार को सेंट पीटर्स स्क्वायर में होने वाले उनके अंतिम संस्कार में कई राष्ट्राध्यक्षों के शामिल होने की योजना है। पोप को खुले ताबूत में रखा गया है, जिसके पास चार स्विस गार्ड खड़े थे।