साउथ इंडस्ट्री को बड़ा झटका: ‘चोला’ फेम एक्टर का 30 साल की उम्र में निधन, घर में मिला शव

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 10:32 AM (IST)

 नारी डेस्क: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मलयालम और तमिल फिल्मों में अपनी पहचान बना चुके अभिनेता अखिल विश्वनाथ का निधन हो गया है। वह केवल 30 साल के थे। बताया जा रहा है कि उनका शव उनके ही घर में मिला, जिसके बाद फिल्म जगत और उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है।

घर में मृत पाए गए अखिल विश्वनाथ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिल विश्वनाथ अपने घर में मृत पाए गए। जैसे ही यह खबर सामने आई, पूरे साउथ सिनेमा में सन्नाटा छा गया। अभी तक उनकी मौत की कोई आधिकारिक पुष्टि या ठोस वजह सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग लगातार श्रद्धांजलि पोस्ट कर रहे हैं।

कम उम्र में हासिल की थी खास पहचान

अखिल विश्वनाथ ने बहुत कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उनकी अभिनय क्षमता बचपन से ही खास मानी जाती थी। चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में भी उन्हें तमिलनाडु सरकार की ओर से सम्मान मिल चुका था। इंडस्ट्री में उन्हें एक मेहनती और टैलेंटेड कलाकार के रूप में जाना जाता था।

‘चोला’ फिल्म से मिली बड़ी पहचान

अखिल विश्वनाथ को सबसे ज्यादा पहचान फिल्म ‘चोला’ से मिली थी, जिसे मशहूर निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में अखिल ने लीड रोल निभाया था और उनके अभिनय को काफी सराहना मिली थी।
हालांकि ‘चोला’ के अलावा भी वह कई फिल्मों में नजर आ चुके थे और हर किरदार में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करते रहे।

मौत की वजह को लेकर क्या कहती हैं रिपोर्ट्स?

अखिल विश्वनाथ की मौत को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन मनोरमा ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता को घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया।
बताया जा रहा है कि सबसे पहले उनकी मां गीता ने उन्हें इस हालत में देखा। उस समय वह अपने काम के लिए तैयार हो रही थीं। इस दृश्य ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

पिता के एक्सीडेंट से पहले से तनाव में थे अखिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिल के पिता का कुछ समय पहले एक गंभीर एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती थे। कहा जा रहा है कि इस पारिवारिक स्थिति की वजह से अखिल मानसिक तनाव में चल रहे थे। हालांकि, इन बातों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

एक्टर होने के साथ पार्ट-टाइम काम भी करते थे

बहुत कम लोग जानते हैं कि अखिल विश्वनाथ केवल अभिनेता ही नहीं थे, बल्कि परिवार का खर्च चलाने के लिए मोबाइल फोन की दुकान में मैकेनिक के तौर पर भी काम करते थे।
हालांकि, यह भी बताया जा रहा है कि वह कुछ समय से दुकान पर नहीं जा रहे थे, जिससे उनके जीवन में चल रहे संघर्षों का अंदाजा लगाया जा सकता है।

इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर

अखिल के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री स्तब्ध है। अभिनेता मनोज कुमार ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,
“ये तुमने क्या कर दिया अखिल?” वहीं, फिल्म ‘चोला’ के निर्देशक ने भी एक लंबा नोट लिखकर अपना दुख जाहिर किया और अखिल के अचानक चले जाने को दिल दहला देने वाला बताया।

न भरने वाला नुकसान

अखिल विश्वनाथ का यूं अचानक चले जाना न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान है। एक ऐसा कलाकार, जिसमें अभी बहुत कुछ करने की क्षमता थी, इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गया। उनकी कमी को भर पाना आसान नहीं होगा।

नोट: यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आधिकारिक जानकारी का इंतजार जरूरी है।
-----------------------------

  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static