ICU में जिंदगी और मौत से जूझ रहे मशहूर कॉमेडियन, नहीं मिल रहा किडनी डोनर
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 03:45 PM (IST)

नारी डेस्क: तेलुगु फिल्मों में अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और दमदार किरदारों के लिए मशहूर कॉमेडियन फिश वेंकट इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। उनकी हालत इतनी नाजुक है कि उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है और अब उन्हें जल्द से जल्द किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है। इलाज का खर्च लाखों में आ रहा है, ऐसे में उनके परिवार के लिए यह समय बेहद मुश्किल भरा है।
इस मुश्किल घड़ी में साउथ सुपरस्टार और ‘बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास ने मदद का हाथ बढ़ाकर सबका दिल जीत लिया है।
प्रभास ने आगे बढ़ाया मदद का हाथ
फिश वेंकट की बेटी श्रावंती ने एक इंटरव्यू में बताया कि अभिनेता प्रभास की टीम ने उनके परिवार से संपर्क किया और उनके पिता के इलाज का खर्च उठाने का भरोसा दिलाया। श्रावंती के अनुसार, “प्रभास के असिस्टेंट ने हमसे संपर्क किया और कहा कि ट्रांसप्लांट की फीस प्रभास खुद देंगे। इससे हमें बहुत राहत मिली है।”
వెంటిలేటర్పై నటుడు ఫిష్ వెంకట్..హెల్త్ కండీషన్ సీరియస్..? #FishVenkat pic.twitter.com/8FieV1Lzuk
— TeluguOne (@Theteluguone) July 3, 2025
सबसे बड़ी चुनौती किडनी डोनर की तलाश
हालांकि इलाज का खर्च किसी तरह पूरा होता दिख रहा है, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी अब किडनी डोनर को लेकर है।
श्रावंती ने बताया कि परिवार में कोई ऐसा सदस्य नहीं है जो किडनी डोनेट कर सके, इसलिए अभी तक कोई डोनर नहीं मिला है। उन्होंने भावुक होकर कहा, “पापा की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ रही है। उन्हें तुरंत किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है। हम सभी सिर्फ उम्मीद लगाए बैठे हैं।”
ये भी पढ़ें: शोक की लहर: मशहूर एक्टर का निधन, कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद कहा दुनिया को अलविदा
कौन हैं फिश वेंकट?
फिश वेंकट तेलुगु सिनेमा के लोकप्रिय कॉमेडियन हैं, जो खासकर तेलंगाना की बोली में कॉमेडी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘बनी’, ‘अधूर्स’, ‘धी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने हास्य किरदारों से दर्शकों को खूब हंसाया है। इसके अलावा, उन्होंने कुछ फिल्मों में विलेन के रोल भी किए हैं और दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है।
प्रभास की दरियादिली की सराहना
प्रभास की इस मदद की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है। फैंस कह रहे हैं कि "प्रभास न सिर्फ पर्दे पर हीरो हैं, बल्कि असल जिंदगी में भी एक सच्चे हीरो हैं।"
अब सबकी नजरें डोनर पर टिकीं
अब जब इलाज का खर्च प्रभास जैसे बड़े अभिनेता ने उठाने का फैसला किया है, तो पूरे साउथ फिल्म इंडस्ट्री की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कब कोई किडनी डोनर मिलेगा और फिश वेंकट की जान बचाई जा सकेगी।