Red Carpet पर चला साउथ की हसीनाओं का जादू, खूबसूरती के मामले में नहीं किसी से कम
punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 03:09 PM (IST)

साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स 2021 में साउथ की हसिनाओं ने दिखा दिया कि वह भी किसी से कम नहीं हैं। साउथ ऐक्ट्रेसेस का एक से बढ़कर एक स्टाइल देखने को मिला। श्रुति हासन और रश्मिका मंदाना ने तो सारी लाइमलाइट ही चुरा ली।
दरअसल इस अवॉर्ड नाइट में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सभी दिग्गज शामिल हुए थे। सभी सेलेब्स का लुक्स और स्टाइल देखते ही बन रहा था। साउथ एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा भी इस दौरान रेड कलर की ड्रेस में कहर ढाती दिखाई दी। उन्होंने 'हम हैं राही प्यार के' से इसी साल भोजपुरी में डेब्यू किया है।
वहीं एक्ट्रसेस श्रुति हासन की ब्लैक ड्रेस ने भी सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया।
रेड ड्रेस में महफिल लूटने वाली रश्मिका मंदाना को फिल्म डियर कॉमरेड के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया।
साउथ एक्ट्रेस शानवी श्रीवास्तव भी अपने इंडियन लुक के चलते सारी लाइमलाइट ले गई। उन्होंने व्हाइट कलर की साड़ी को रेड कलर के गजरे के साथ कंप्लीट किया।
वहीं एक्ट्रेस श्रुति हरिहरन का देसी लुक का किसी से कम नही था। उनके देसी स्टाइल ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Sitar For Mental Health: कौन हैं सितारवादक Rishab Rikhiram Sharma? जिनका सितार चला रहा दिमाग पर जादू
