शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंधे South Actor शारवानंद, रक्षिता रेड्डी संग लिए सात फेरे
punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 01:39 PM (IST)

साउथ इंडस्ट्री से एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है। इंडस्ट्री के फेमस एक्टर शारवानंद ने रक्षिता रेड्डी संग शादी कर ली है। दोनों कपल्स ने 3 जून यानी की शनिवार को जयपुर में साउथ रीति-रिवाजों में शादी की रस्में पूरी की हैं। वहीं दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। कपल ने जयपुर के लीला पैलेस होटल में धूमधाम से शादी की है।
प्री वेडिंग फंक्शन हो चुके थे पहले ही शुरु
शारवानंद और रक्षिता रेड्डी के शादी के फंक्शन शुक्रवार से ही शुरु हो चुके थे। दोनों की हल्दी की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थी।
ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखा कपल
वहीं अगर बात शारवानंद और रक्षिता के आउटफिट की करें तो यहां शारवानंद ने आइवरी कलर की शेरवानी पहनी थी वहीं रक्षिता ने साउथ इंडियन स्टाइल में क्रीम साड़ी बालों में चोटी बनाकर गजरा लगाकर और साउथ इंडियन लुक के साथ अपना वेडिंग लुक कंप्लीट किया था।
ग्लोबल स्टार रामचरण भी हुए शादी में शामिल
साउथ एक्टर शारवानंद की शाही शादी में ग्लोबल स्टार राम चरण भई शामिल हुए थे। दोनों कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे रामचरण ट्रेडिशनल लुक में काफी हैंडसम दिख रहे थे।
जनवरी में की थी कपल ने सगाई
शारवानंद और रक्षित रेड्डी ने इसी साल जनवरी महीने में सगाई की थी। आपको बता दें कि रक्षिता एक आईटी एम्पलाई हैं और तेलुगु देशम पार्टी के राजनीतिज्ञ बोज्जला गोपाल कृष्ण रेड्डी की पोती हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shardiya Navratri: इस साल पूरे 9 दिन तक रहेंगे शारदीय नवरात्रि, देखें पूरी List

Pitru Paksha: धार्मिक ग्रंथों से जानें, पितृ पक्ष में Shopping करना क्यों होता है अशुभ ?

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का हल्ला बोल, खरगे आज रायगढ़ में ‘भरोसे का सम्मेलन'' को करेंगे संबोधित

‘जिंदगी देने की बजाय’ ‘मौत बांटते’ महाराष्ट्र के सरकारी ‘अस्पताल’