स्टूडेंट्स की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, बोले- फीस के लिए छात्रों को मजबूर ना करें

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 10:29 AM (IST)

एक्टर सोनू सूद लाॅकडाउन से लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने लाॅकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया। इसके अलावा उन्हें रोजगार देने का भी ऐलान किया था। वहीं अब सोनू सूद छात्रों के सपोर्ट में आगे आए हैं। सोनू सूद ने विद्यार्थियों की फीस को लेकर स्कूल-काॅलेजों से खास अपील की है। 

PunjabKesari

सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद करने के साथ-साथ स्कूल-काॅलेजों की फीस देने में असमर्थ विद्यार्थियों की भी मदद कर रहे हैं। हाल ही में स्टूडेंट्स की फीस को लेकर एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं सभी स्कूलों और कॉलेजों से अनुरोध करता हूं कि वे जरूरतमंद छात्रों को अपनी फीस जमा करने के लिए मजबूर न करें। कृपया अपनी ऑनलाइन कक्षाएं बंद न करें। उन्हें वापस आने के लिए कुछ समय दें। आपका थोड़ा सा समर्थन कई करियर को बचाएगा। सहानुभूति का यह इशारा उन्हें बेहतर इंसान भी बनाएगा।'

 

अपने टूसरे ट्वीट में सोनू सूद ने लिखा, 'शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं। इस समय स्कूल, कॉलेज और अध्यापकों के लिए परीक्षा की घड़ी है। फीस के लिए स्टूडेंट्स से उनकी पढ़ाई का हक ना छीने।' 

 

अपने एक अन्य ट्वीट में एक्टर ने लिखा, 'उन सभी अभिभावकों के लिए जो अपने बच्चे की फीस का भुगतान कर सकते हैं, आप उनकी फीस भरें। क्योंकि शिक्षकों और स्कूलों को भी जीवित रहने के लिए इसकी आवश्यकता है। यह एक बच्चे के खर्च को अपनाने का समय है जो भुगतान नहीं कर सकता है। अभी नहीं तो कभी नहीं।'

 

वहीं आपको बता दें लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे सोनू सूद का राजनीति में जाने का कोई इरादा नहीं है। उनके नेक कार्यों को देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सोनू सूद राजनीति में जा सकते हैं। लेकिन खुद एक्टर ने इस बात को इंकार करते हुए कहा था कि वह एक कलाकार बी रहना चाहते हैं। उनका राजनीति में जाने का कोई प्लान नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static