अर्नब गोस्वामी के सपोर्ट में आई सोना मोहापात्रा, गिरफ्तारी का समर्थन करने वालों को सुनाई खरी-खोटी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 10:49 AM (IST)
बाॅलीवुड गायक सोना मोहापात्रा अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खीयां बटोरती रहती हैं। बाॅलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा मुद्दा हो या फिर समाज से जुड़ा कोई मामला वह बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। हाल ही में सोना मोहापात्रा ने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई है। इसके साथ ही उन्होंने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी का समर्थन करने वालों को खरी-खोटी भी सुनाई है।
दरअसल, सोना मोहापात्रा ने अर्नब गोस्वामी को जेल में बंद रखने पर एतराज जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'वह सभी लोग अपने होंठों से चटखारे लेते हुए अर्नब गोस्वामी को जमानत न देने और ऐसी जेल में बंद रखने का समर्तन कर रहे हैं जहां आतंकवादियों और अंडरवर्ल्ड के गुंडों को रखा गया है। कृपया जान लें कि आप फासीवादियों से अलग नहीं हैं। आप राजनीतिक प्रतिशोध का समर्थन कर रहे हैं। यह बीमार मानसिकता है।'
All those people smacking their lips, justifying #ArnabGoswami being denied bail & being housed in a jail inhabited by terrorists & underworld goons, please know that you are no different from ‘fascists’. You endorse ‘political vendetta’. That’s sick, 2 wrongs don’t make a right
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) November 10, 2020
सोना मोहापात्रा से पहले कंगना रनौत ने भी अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई थी। एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा था, 'अर्नब जैसे लोग हमारी सफलता और लोकप्रियता का आनंद लेने के बजाय दुनिया के खिलाफ जाते हैं और आप सभी के लिए लड़ते हैं। अगर यह #IamIndianAndIdontSupportArnab है जो हमें वापस मिल रहा है तो याद रखें कि आप थर्ड वर्ल्ड कंट्री डिजर्व करते हैं जो सबसे भ्रष्ट समाज है।'
People like Arnab n me rather than enjoying our success and popularity we go against the world and fight for you all if this #IamIndianAndIdontSupportArnab is what we get back, remember you deserve to suffer in a third world country which is the most corrupt society in the world.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 9, 2020
गौरतलब है कि अर्नब गोस्वामी को रायगढ़ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उनके साथ दो अन्य आरोपियों फिरोज शेख और नीतीश सारदा को भी गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद न्यायालय ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।