लेजेंड्री क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की 84वीं जयंती पर बेटी सोहा का इमोशनल पोस्ट

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 12:52 PM (IST)

नारी डेस्क: मंसूर अली खान पटौदी, जिन्हें टाइगर पटौदी के नाम से जाना जाता है, आज यानी 5 जनवरी 2025 को उनकी 84वीं जयंती है। इस खास मौके पर उनकी बेटी और एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया।

सोहा ने शेयर की खास तस्वीरें

सोहा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनके पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में वे अपने पिता मंसूर अली खान की कब्र पर दुआ करते हुए दिख रही हैं। साथ ही उन्होंने एक केक जलाकर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। सोहा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में "84 टुडे" लिखते हुए हार्ट इमोजी भी जोड़ा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

 

फैंस ने की तारीफ

सोहा की इन तस्वीरों ने फैंस का दिल छू लिया। एक यूजर ने कमेंट किया, "यह बहुत प्यारा है। अपने पिता को अपनी बेटी के जीवन का हिस्सा बनाने और सिखाने का यह एक शानदार तरीका है!"

PunjabKesari

मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर की लव स्टोरी

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि मंसूर अली खान ने 1968 में बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से शादी की थी। उनकी शादी उस वक्त खूब चर्चा में रही थी क्योंकि शर्मिला ने शादी के लिए इस्लाम धर्म कुबूल किया था और अपना नाम आयशा रखा था। हालांकि, उनके इस फैसले को लेकर उन्हें नफरत और विवादों का सामना भी करना पड़ा। बावजूद इसके, उनका रिश्ता प्यार और विश्वास से भरा रहा और उनकी शादी 43 साल तक चली।

PunjabKesari

तीन बच्चों के माता-पिता

मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर के तीन बच्चे हैं- सैफ अली खान, सबा अली खान, और सोहा अली खान। 2011 में पटौदी के निधन के बाद भी उनका परिवार उन्हें याद कर हर खास मौके पर श्रद्धांजलि देता है।

PunjabKesari

सोहा अली खान का यह पोस्ट उनके पिता के लिए उनके गहरे प्रेम और सम्मान को दर्शाता है। फैंस और परिवार ने मिलकर इस खास दिन पर मंसूर अली खान पटौदी को याद किया।
 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static