स्पेस की है कमी तो Small Bathroom में यूं स्टोर करें एक्स्ट्रा सामान
punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 02:20 PM (IST)
बाथरूम में पर्याप्त स्टोरेज स्पेस ढूंढना महिलाओं के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। खासकर जिन लोगों का बाथरूम छोटा हो। लेकिन सच कहा जाए तो आप छोटे बाथरूम में भी अपनी कल्पना से ज्यादा सामान स्टोर कर सकते हैं। बस आपको जरूरत है सही आइडियाज की...
जब एक छोटे से बाथरूम में स्टोरेज की बात आती है तो आपको क्रिएटिव रूप से सोचने की जरूरत होती है। यहां हम आपको बाथरूम स्टोरेज स्पेस के कुछ क्रिएटिव आइडियाज दिखाएंगे, जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने बाथरूम को डिफरेंट लुक दे सकते हैं।
बाथरूम के दरवाजे के ऊपर एक शेल्फ बनाकर रोजमर्रा की चीजों को स्टोर कर सकते हैं।
वॉशरूम में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली जगह वैनिटी, सिंक और मिरर एरिया है। अपनी सुबह को आसान बनाने के लिए वैनिटी एरिया को प्रोडक्टिव बनाएं।
कोट रैक लगाकर अपने छोटे बाथरूम को व्यवस्थित रखें। कोट रैक में 4-6 हुक होते है, जिसमें आप कई तौलिया को लटका सकते हैं।
अपने मिरर के साथ एक कैबिनेट बनवाएं, जिसमें आप सामान को स्टोर कर सकते हैं।
सामान स्टोर करने के लिए आप बाथरूम में मेसन जार लटका सकते हैं।
तौलिए, टॉयलेट पेपर और वॉशक्लॉथ रखने के लिए आप Trolley Cart Table का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टूथब्रश जैसी छोटी-मोटी आइटम्स को स्टोर करने के लिए आप स्विच बोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फ्लैट आयरन, ब्लो ड्रायर और ब्रश को रखने के लिए आप कैबिनेट दरवाजे की खाली स्पेस का यूज कर सकते हैं।