बालों के लिए बेस्ट है नारियल का तेल, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 12:55 PM (IST)

नारियल के तेल में विटामिन, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल गुण होते है। यह बालों से जुड़ी कई समस्याओं से राहत दिलाता है। पोषण तत्वों से भरपूर इस तेल से बालों की मसाज करने से थकान दूर होती है। बालों का झड़ना कम हो, बाल जड़ों से मजबूत होते है। तो चलिए जानते है जानते है नारियल के तेल से मिलने वाले अनगित फायदों के बारे में...

कैसे है फायदेमंद?

. नारियल का तेल प्राकृतिक होने से स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह बालों को पोषण पहुंचाकर जड़ों से मजबूत करता है। 
. इसमें लॉरिक एसिड मौजूद होने से बालों को सही मात्रा में प्रटीन पहुंचता है। साथ ही हेयर फॉल की परेशानी से राहत मिलती है। 
. इसमें एंटी- ऑक्सिडेंट गुण होने से बालों के विकास को बढ़ाने में मदद मिलती है।
. इसके तेल से मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन तेजी से होता है। 
. एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण से भरपूर नारियल तेल बालों और स्‍कैल्‍प को पोषित करता है। 
. इससे बालों की नेचुरली कंडीशनिंग होने के साथ बाल सिल्की, शाइनी और हेल्दी होते है। 
. इससे मसाज करने से व्यक्ति की दिनभर थकान दूर हो रिलैक्स फील होता है। 

PunjabKesari

हेयल फॉल के लिए

. सबसे पहले बालों को शैंपू से धोकर साफ कर लें। 
. उसके बाद एक बाउल में नारियल तेल को गर्म करें। 
. बालों के सूखने के बाद इस तेल से बालों की हल्के हाथों से मालिश करें।
. तेल को जड़ों से लगाते हुए पूरे बालों पर लगाएं।
. इसे 40 मिनट या रातभर लगा रहने दें। 
. बाद में बालों को शैंपू से धो लें। 

यह बालों का टूटना, गिरना बंद कर उसे जड़ों से पोषण पहुंचाने का काम करता है। 

ड्रेंडफ से पाएं मुक्ति

. एक बाउल में नारियल का तेल और 2 टेबलस्पून ऐलोवेरा जेल मिलाएं। 
. तैयार पेस्ट को बालों पर लगाकर 1 घंटे तक छोड़ दें।
. उसके बाल बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। 

इससे बालों की ड्राईनेस और रूसी की समस्या जल्द ही ठीक होगी। साथ ही बालों को उचित पोषण और नमी मिलेगी। 

PunjabKesari

घने व लंबे कालों के लिए

. एक बाउल में नारियल और ऑलिव को बराबर मात्रा में लेकर गर्म करें।
. तैयार मिक्चर को बालों पर मसाज करते हुए लगाएं।
. उसके बाद गर्म पानी में तौलिए को डुबोएं। 
. उससे बालों को कम से कम 30 मिनट लपेट कर बालों को हीट दें। 
. तय समय के बाद बालों को माइल्‍ड शैंपू से धो लें।

इससे बालों को गहराई से पोषण मिलेगा। बाल जड़ों से मजबूत हो लंबे, घने, सिल्की व मजबूत होंगे। साथ ही ड्राईनेस, डैंड्रफ और बालों के झड़ने की समस्या से राहत मिलेगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static