Skanda Shashti: हर काम में मिलेगी सफलता बस कर लें ये खास उपाय

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 10:34 AM (IST)

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार, हर महीने की शुक्ल पक्ष की षष्ठी को स्कंद षष्ठी आता है। इस महीने यह व्रत आज यानी 18 अप्रैल को है। आज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती के बड़े पुत्र कार्तिकेय की विशेष रूप से पूजा की जाती है। इस व्रत को खासतौर पर दक्षिण भारत के राज्यों में रखा जाता है। वहां इन्हें मुरुगन नाम से पूजा जाता है। मान्यता है कि इस शुभ दिन पर कुछ विशेष उपाय करने जीवन व संतान से जुड़ी परेशानियां दूर होकर मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। तो चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में...

सफलता पाने के लिए 

भगवान कार्तिकेय को आम का रस चढ़ाएं। इससे जीवन में सफलता के रास्ते खुलेंगे। 

संतान को बाधाओं से मिलेगी मुक्ति 

भगवान कार्तिकेय जी लाल चंदन चढ़ाएं। इससे संतान को जीवन में आने वाली बाधाओं से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही इस शुभ दिन पर मयूर यानी मोर की पूजा करें। इससे संतान पर आया संकट टल जाएगा। 

PunjabKesari

बीमारियों से बचाव

बीमारियों से बचाव के लिए इस शुभ दिन पर भगवान कार्तिकेय को शहद का भोग लगाएं। बाद में उसे प्रसाद के तौर पर खाएं।

धन संबंधी समस्या होगी दूर 

स्कंद षष्ठी के दिन भगवान कार्तिकेय पर चढ़ा सिक्का अपने पर्स में रखें। 

कारोबार व व्यापार में मिलेगी तरक्की

कारोबार व व्यापार में सफलता पाने के लिए कार्यक्षेत्र की तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह पर हल्दी से स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं। 

PunjabKesari

सुख-समृद्धि के लिए

घर के ठीक बीच में कपूर और पीली सरसों जलाएं। इससे घर-परिवार में चल रहा तनाव दूर होगा। साथ ही सुख-समृद्धि, शांति व खुशियों का आगमन होगा। 

लव लाइफ में सफलता पाने के लिए

कोरे कागज पर केसर से "प्रेम" लिखकर कार्तिकेय जी को अर्पित करें। इससे आपकी लव लाइफ में आने वाली मुश्किलों दूर होगी। 

सुखमय पारिवारिक जीवन 

भगवान कार्तिकेय पर चढ़ा कोई खिलौना किसी गरीब बच्चे को उपहार के तौर पर दें। इससे मौरिड लाइफ में आने वाली परेशानियां दूर होकर रिश्तों में मिठास आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static