चांदी की कीमतों में बंपर उछाल! सारे रिकॉर्ड टूटे, जानें आज का दाम

punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 11:59 AM (IST)

नारी डेस्क : कीमती धातुओं के बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली। 12 जनवरी को चांदी और सोने दोनों के दामों में जोरदार उछाल दर्ज किया गया। खास बात यह रही कि एमसीएक्स पर चांदी ने अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छूते हुए सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए, जबकि सोने की कीमतों में भी मजबूत बढ़त देखने को मिली।

चांदी ने रचा नया इतिहास

सुबह करीब 10:30 बजे एमसीएक्स पर 1 किलो चांदी का भाव 2,62,097 रुपये दर्ज किया गया। इसमें 9,372 रुपये प्रति किलो की जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान चांदी ने 2,60,711 रुपये प्रति किलो का लो और 2,63,996 रुपये प्रति किलो का हाई स्तर छूकर नया रिकॉर्ड कायम किया। एक ही दिन में करीब 10 हजार रुपये प्रति किलो की बढ़त ने निवेशकों और बाजार विशेषज्ञों को चौंका दिया है।

यें भी पढ़ें: अगले 48 घंटे इन राज्यों में ताबड़तोड़ होगी बारिश, घना कोहरा और तेज हवाओं की संभावना

सोने की कीमतों में भी जोरदार तेजी

सोना भी आज पीछे नहीं रहा। सुबह 10:30 बजे के आसपास 10 ग्राम सोने का भाव 1,40,831 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 2,012 रुपये ज्यादा है। दिन के कारोबार में सोने ने 1,39,600 रुपये प्रति 10 ग्राम का निचला स्तर और 1,41,250 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऊपरी स्तर दर्ज किया।

निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी

विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं, कमजोर डॉलर और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के चलते कीमती धातुओं में यह तेजी देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में और उतार-चढ़ाव संभव है।

यें भी पढ़ें : 1–2 महीने से नहीं आए Period तो प्रेगनेंसी के अलावा ये 5 कारण भी हो सकते हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static