वैसाखी के मौके पर Nankana Sahib पहुंचे 2500 भारतीय सिख! जानिए क्यों है ये आस्था का केंद्र खास

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 02:22 PM (IST)

पाकिस्तान में स्थिति ननकाना साहिब में बैसाखी मेले का आयोजन होना है। 14 अप्रैल के इस पर्व में हिस्सा लेने 2500 सिख तीर्थयात्री रविवार को भारत से वाघा वार्डर के रास्ते यहां पहुंचे। हर साल वैसाखी के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर पहुंचते हैं।

PunjabKesari

वैसाखी की धूम यहां देखने को मिलती है... आइए आज आपको बताते हैं सिखों के इस पवित्र तीर्थ स्थल के इतिहास के बारे में जो इसे इतना खास बनाता है...

कहां पर है ननकाना साहिब

ननकाना साहिब पाक्सितान के पंजाब प्रांत में है। ये लाहौर के दक्षिण पश्चिम से लगभग 80 किलोमीटर और फैसलाबाद के पूर्व से 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 550 साल पहले यहां पर सिख धर्म के संस्थापत गुरु नानक जी का जन्म हुआ था और पहली बार उन्होंने यहीं पर उपदेश दिया था। ननकाना साहिब का जन्म तलवंडी गांव में हुआ था।

PunjabKesari

कहां हुआ था गुरु नानक जी का जन्म

ननकाना साहिब गुरद्वारा गुरु नानक के जीवन के दौरान कई चमत्कारी घटनाओं और कई ऐतिहासिक गुरुद्वारों की जगह है। यहां पर लगभग 18,750 एकड़ जमीन पर गुरुद्वारे हैं। ये जमीन तलवंडी गांव के एक मुस्लिम मुखिया राय बुलार भट्टी ने गुरु नानक को दी थी। ननकाना साहिब क्षेत्र शुरुआत में शेखपुरा जिले का एक तहसील था। 2005 में यह ननकाना साहिब नाम से अलग जिला बन गया।

PunjabKesari

ननकाना साहिब में हैं इतने गुरुद्वारे

ननकाना साहिब में गुरुद्वारा जन्मस्थान सहित 9 गुरुद्वारे हैं। गुरुद्वारा जन्मस्थान बेहद भव्य है, जहां बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचते हैं। गुरुग्रंथ साहिब के प्रकाश स्थान के चारों ओर लंबी चौड़ी परिक्रमा है। श्रद्धालु इसी परिक्रमा में बैठकर शबद-कीर्तन का आनंद लेते हैं। यहां पवित्र सरोवर में श्रद्धालु स्नान करते हैं।

PunjabKesari

यहां बीता गुरु नानक जी का बचपन

गुरुनानक जी 15-16 वर्ष की उम्र तक तलवंडी में रहे थे। इसके बाद वह सुल्तानपुर लोधी चले गए जो अब भारतीय पंजाब के कपूरथला जिले में है। सुल्तानपुर लोधी में गुरुनानक की बहन बीबी नानकी रहती थीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static