बॉलीवुड के रॉयल कपल के रॉयल घर में आई नन्ही परी, देखिए आलीशान घर इंटीरियर्स की झलक

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 03:40 PM (IST)

 नारी डेस्क : बॉलीवुड के फेमस कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब पेरेंट्स बन गए हैं। कियारा ने मुंबई के एक हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है। अब इस नन्हीं खुशखबरी के बाद सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि उनका परिवार किस आलीशान घर में अपने नए सदस्य का स्वागत करेगा। खास बात यह है कि यह घर शाहरुख खान की पत्नी और मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने डिजाइन किया है।

सिद्धार्थ और कियारा का यह घर मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में स्थित है, जिसकी कीमत लगभग 70 करोड़ रुपये बताई जा रही है। घर की डिज़ाइनिंग में गौरी खान ने सिद्धार्थ की पसंद के अनुसार मिनिमलिस्ट और क्लासी स्टाइल का खास ध्यान रखा है।

PunjabKesari

घर का इंटीरियर और लिविंग रूम

घर का लिविंग रूम बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश है। बीच में डार्क ब्राउन कलर की टेबल, अलग-अलग रंगों की आरामदायक कुर्सियां और मुलायम सोफा रखा गया है। लकड़ी के दरवाजे और हल्के रंग की दीवारें पूरे कमरे को एक शानदार और शांत माहौल देती हैं।

वुडन फ्लोरिंग और फर्नीचर

घर की दीवारें क्रीम कलर की हैं, वहीं फ्लोरिंग लकड़ी की है जो इसे और भी क्लासी बनाती है। घर के ज्यादातर फर्नीचर डार्क शेड में रखे गए हैं जैसे कि लिविंग रूम की टेबल और ब्लैक अलमारी, जो घर को आधुनिक और स्टाइलिश लुक देते हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के तीनों सितारों के घर आई बेटी, फैंस ने किया खास नोटिस

आराम और स्टाइल का बेहतरीन तालमेल

घर के हर कमरे में सफेद रंग की कुर्सियां और सोफे रखे गए हैं जो चमकदार और साफ-सुथरे लगते हैं। हल्के रंग के कुशन आराम और खूबसूरती का अच्छा संतुलन बनाए रखते हैं। मेहमानों के बैठने के लिए अलग-अलग तरह के मुलायम सोफे भी मौजूद हैं।

खूबसूरत बालकनी

घर की बालकनी खास तौर पर सजाई गई है जहां कई तरह के पौधे गमलों में रखे हैं। बालकनी में योगा के लिए भी जगह बनाई गई है और हैंगिंग प्लांट्स ने इसे और भी हरा-भरा और ताज़गी भरा बनाया है। ये जगह नेचर के करीब महसूस कराती है और मन को सुकून देती है।

PunjabKesari

त्योहारों पर सजावट

दिवाली, करवाचौथ जैसे खास मौकों पर इस घर की छत को बहुत खूबसूरती से सजाया जाता है। फूलों और दीयों से सजावट की जाती है, साथ ही चारों ओर लाइट्स लगाई जाती हैं, जिससे घर रौशन हो जाता है और एक ट्रेडिशनल टच भी मिलता है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपने इस आलीशान और खूबसूरत घर में अपनी बेटी का स्वागत बहुत ही खुशी और प्यार से करेंगे। फैंस भी इस कपल की नई खुशियों में शामिल होकर उनके घर के इस खास अंदाज को देखकर काफी प्रभावित हैं।
  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static