''तेरी बेटी पलक तो पांच शादियां करेगी'' श्वेता तिवारी से लोग करते हैं ऐसी बातें
punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 04:00 PM (IST)
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपनी मैरिड लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी बेटी पलक ने उन्हें मार खाते हुए देखा है। उनके 4 साल के बेटे को अभी से पुलिस और जज के बारे में पता है। वहीं अब श्वेता ने बताया कि उनकी वजह से लोग सोशल मीडिया पर बेटी पलक के बारे में काफी कुछ बोलते हैं। जिससे कई बार उनकी बेटी गुजर चुकी हैं।
पलक पांच शादियां करेगी- ट्रोलर्स
श्वेता ने एक इंटरव्यू में बताया कि कुछ लोग उन्हें तीसरी शादी करने की सलाह देते हैं तो वहीं उनकी बेटी पलक के बारे में कहते हैं कि मां ने दो शादियां की हैं, बेटी तो कम से कम पांच शादियां करेगी। श्वेता कहती हैं, 'कई लोग तो लिव इन रिलेशनशिप में सालों तक रहते हैं, फिर अचानक अलग हो जाते हैं। तब उन पर कोई सवाल नहीं उठाया जाता। अगर मैंने गलत शादी से निकलने का फैसला किया तो लोगों ने सवालों की लाइन लगा दी।'
श्वेता आगे कहती हैं, 'लोग मुझे आकर कहते हैं कि तीसरी शादी मत करना। मैंने क्या उनसे पूछा? वो होते कौन है मुझे ये बताने वाले? ये जिंदगी मेरी है और फैसला लेने का हक भी मेरा है। '
सोच समझकर फैसला लेगी पलक- श्वेता
ट्रोलिंग पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'सोशल मीडिया पर कई लोग कहते हैं कि मैंने दो शादियां की तो मेरी बेटी पलक तो पांच शादियां करेगी। लेकिन अगर सच कहूं तो मुझे नहीं लगता कि वो कभी शादी करेगी। उसने छोटी उम्र में मुझे मार खाते देखा है। इसलिए वो शादी का फैसला सोच समझकर लेगी।'
बता दें इससे पहले श्वेता ने कहा था कि इस उम्र में उनके बच्चे जिन परेशानियों से गुजर रहे हैं उसकी जिम्मेदार सिर्फ वो हैं। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने जिंदगी के लिए गलत इंसान को चुना। लेकिन फिर भी दोनों बच्चे हमेशा खुश रहते हैं। वह इतना सहने के बाद भी कभी उदास नहीं होते।