कोरोना का शिकार हुई शूटर दादी, सांस लेने में दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 10:34 AM (IST)
कोरोना वायरस के बढ़ता प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। रोजाना हजारों संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। वहीं अब ‘शूटर दादी’ के नाम से मशहूर निशानेबाज चंद्रो तोमर कोरोना की चपेट में आ गई हैं। उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह जानकारी 89 वर्षीय चंद्रो तोमर के ट्विटर पेज से दी गई है।
चंद्रो तोमर के ट्विटर पेज पर उनके परिवार ने ट्वीट कर लिखा, 'दादी चंद्रो तोमर कोरोना पॉज़िटिव हैं और सांस की परेशानी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हैं । ईश्वर सबकी रक्षा करे।'
यहां देखें परिवार द्वारा किया गया ट्वीट
दादी चंद्रो तोमर कोरोना पॉज़िटिव हैं और साँस की परेशानी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हैं । ईश्वर सबकी रक्षा करे - परिवार
— Dadi Chandro Tomar (@realshooterdadi) April 26, 2021
सोशल मीडिया पर शूटर दादी के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही यूजर्स उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
बता दें 60 साल से ज्यादा की उम्र में निशानेबाजी में कदम रखा था। जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई राष्ट्रीय प्रत्योगिताएं जीती। इसके अलावा उन पर एक फिल्म भी बनाई गई। चंद्रो तोमर को दुनियाभर में सबसे उम्रदराज निशानेबाज महिला के रुप में पहचाना जाता है।