शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज, बिजनेसमैन ने लगाया बड़ा आरोप
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 10:26 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। एक बड़े कारोबारी दीपक कोठारी ने इन दोनों पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और अब इसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंप दी गई है।
क्या है पूरा मामला?
दीपक कोठारी नाम के एक बिजनेसमैन ने पुलिस को बताया कि 2015 से लेकर 2023 तक उन्होंने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के कहने पर उन्हें करीब 60 करोड़ रुपये दिए। ये रकम उन्हें बिजनेस बढ़ाने के नाम पर मांगी गई थी। कोठारी का दावा है कि उन्होंने यह पैसा सोच-समझ कर एक अच्छे निवेश के तौर पर लगाया था, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि यह पैसा बिजनेस में ना लगाकर निजी खर्चों में इस्तेमाल कर लिया गया।
एजेंट के जरिए हुई थी मुलाकात
कोठारी ने बताया कि साल 2015 में एक एजेंट ने उनकी मुलाकात शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से करवाई थी। इसके बाद तीनों के बीच एक बिजनेस डील हुई। कोठारी को विश्वास दिलाया गया कि यह एक फायदेमंद सौदा होगा। लेकिन उनका कहना है कि उन्हें बाद में धोखा दिया गया।
शिल्पा ने छोड़ी थी कंपनी की डायरेक्टर की पोस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी ने सितंबर 2016 में अपनी कंपनी Best Deal TV Pvt. Ltd से डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। उस समय उन्होंने इस्तीफे की कोई ठोस वजह नहीं बताई थी। बाद में यह सामने आया कि इस कंपनी पर 1.28 करोड़ रुपये का इन्सॉल्वेंसी केस चल रहा था। कोठारी का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं दी गई थी।
अब क्या होगा आगे?
मुंबई पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और इसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कर रही है। अभी तक शिल्पा शेट्टी या राज कुंद्रा की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।