अपने बेटे आर्यन की हरकतों से इरिटेट हुए शाहरुख खान, चिल्लाते हुए बोले- ''तेरे बाप का राज है क्या?''
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 02:16 PM (IST)
नारी डेस्क: शाहरुख खान ने सोमवार को अपने बेटे आर्यन खान की पहली निर्देशित फिल्म, द BA*DS ऑफ बॉलीवुड का टीजर लॉन्च किया और शो का नाम बताय।. 'नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स' कार्यक्रम के दौरान, बॉलीवुड सुपरस्टार को अपन बेटे की हरकतों को देख गुस् आ गया और उन्होंने सबके सामने आर्यन की क्लास लगा दी।
स्ट्रीमिंग सर्विस के 2025 स्लेट अनाउंसमेंट इवेंट में शाहरुख खान ने बड़ी एक्साइटमेंट के साथ इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की। शाहरुख ने सीरीज को "पारिवारिक शो" भी कहा और उम्मीद जताई कि यह दर्शकों को उसी तरह आकर्षित करेगा जैसे उनके अपने काम ने किया है। इस बीच उन्होंने मजाकिया अंदाज में साझा किया कि उन्होंने अपना सेंस ऑफ ह्यूमर और मजेदार कंटेंट बनाने की आदत आर्यन को दी है, उन्होंने कहा, "मैंने कहा जा बेटा, बाप का नाम रोशन कर” ।
वहीं आर्यन के शो के अनाउंसमेंट वीडियो में शाहरुख कैमरे के सामने डायलॉग बोलना शुरू करते है और कहते हैं- 'पिक्चर तो सालों से बाकी है, लेकिन...' इस पर डायरेक्टर उन्हें टोकते हुए और एक और टेक देने को कहते हैं। इसके बाद शाहरुख टेक पर टेक देते हैं और आखिरकार इरिटेट होकर डायरेक्टर पर चिल्लाते हुए कहते हैं- 'तेरे बाप का राज है क्या?' इसके बाद राज खुलता है कि डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठा शख्स कोई और नहीं आर्यन हैं।
पापा की बात सुनकर आर्यन जवाब में कहते हैं- 'हां...' सोशल मीडिया पर यह अनाउंसमेंट वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 'जवान' अभिनेता ने साझा किया कि उन्होंने श्रृंखला के कुछ एपिसोड देखे थे और कहा कि उन्हें सामग्री बहुत पसंद आई। उन्होंने कहा- लोग अक्सर मेरे जोक्स पर बुरा मान जाते हैं, इसलिए मैंने मजाक करना बंद कर दिया है। मैंने यह 'विरासत' अपने बेटे आर्यन को दे दी है और उससे कहा है 'जाओ अपने पिता को गौरवान्वित करो'।" उन्होंने यह भी प्रार्थना की कि उनके बच्चे जो शोबिज में अपना पहला कदम रख रहे हैं, उन्हें दर्शकों द्वारा इतने सालों में दिए गए प्यार का कम से कम 50 प्रतिशत हिस्सा मिले।