सीमा हैदर की जान को खतरा, पाकिस्तान पर साजिश रचने का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 03:23 PM (IST)

 नारी डेस्क: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर हाल ही में एक युवक ने हमला करने की कोशिश की। हमलावर गुजरात का रहने वाला तेजस जॉनी था, जिसे पुलिस मानसिक रूप से कमजोर बता रही है। लेकिन सीमा के वकील एपी सिंह का कहना है कि ये कोई मामूली हमला नहीं था, बल्कि एक सोची-समझी साजिश है।

एपी सिंह ने एक वीडियो में कहा कि तेजस का हमला एक बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि सीमा को मारने की योजना पाकिस्तान में बनाई गई हो या फिर उन लोगों ने बनाई हो जो भारत में रहकर सीमा और उसके पति सचिन को पसंद नहीं करते।

‘सीमा पर किया गया हमला कोई इत्तेफाक नहीं’

वकील एपी सिंह ने कहा कि जिस युवक ने हमला किया, उसे मंदबुद्धि बताना अजीब है क्योंकि ऐसा व्यक्ति अकेले सीमा के घर तक कैसे पहुंच सकता है? उन्होंने दावा किया कि यह हमला किसी के कहने पर और पूरी योजना के साथ किया गया है।

‘सीमा अब कट्टर सनातनी है’

एपी सिंह ने बताया कि सीमा हैदर अब पूरी तरह सनातन धर्म में रच-बस गई हैं। उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है और अब वह एक आस्थावान सनातनी महिला हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सीमा को किसी भी तरह के काले जादू या अंधविश्वास में कोई भरोसा नहीं है। वह केंद्र सरकार, यूपी सरकार और पुलिस पर पूरा विश्वास रखती हैं कि उन्हें न्याय मिलेगा।

PunjabKesari

‘हमलावर काला जादू का बहाना बनाकर पुलिस को गुमराह कर रहा है’

वकील ने यह भी कहा कि आरोपी युवक पकड़े जाने के बाद काले जादू जैसी बातें कर रहा है ताकि कानून से बच सके। लेकिन यह सिर्फ एक तरीका है खुद को निर्दोष दिखाने का। एपी सिंह ने कहा कि भारत अब अंधविश्वास से बहुत आगे बढ़ चुका है, और इस तरह की बातों का अब कोई मतलब नहीं है।

ये भी पढ़ें: सिंदूर : कहां से आया इसका नाम, कैसे और क्यों बना सुहाग की पहचान? जानिए 3 खास बातें

‘सीमा और सचिन को पसंद नहीं करने वालों की साजिश हो सकती है’

एपी सिंह का कहना है कि यह हमला उन लोगों की साजिश हो सकती है जो भारत में रहते हैं लेकिन पाकिस्तान की तारीफ करते हैं। ऐसे लोग सोशल मीडिया पर झूठ फैलाकर देश को गुमराह कर रहे हैं। हो सकता है कि हमलावर को सुपारी देकर भेजा गया हो, ताकि सीमा को नुकसान पहुंचाया जा सके।

‘सोशल मीडिया को अफवाहों का अड्डा न बनाएं’

एपी सिंह ने मीडिया और जनता से भी अपील की कि वे सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक खबरें फैलाना बंद करें। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया को ‘सोशल भेड़िया’ न बनाया जाए।” मीडिया की जिम्मेदारी है कि वह समाज को तोड़े नहीं बल्कि जोड़ने का काम करे।

सीमा हैदर पर हुआ यह हमला सिर्फ एक मानसिक रोगी का हमला नहीं, बल्कि एक गहरी साजिश का हिस्सा हो सकता है – ऐसा कहना है उनके वकील एपी सिंह का। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या निकलकर सामने आता है और क्या इस मामले में वाकई कोई अंतरराष्ट्रीय साजिश शामिल है।
  

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static