‘शादीशुदा होते हुए भी दूसरे से संबंध बनाना अपराध है', सुप्रीम कोर्ट ने महिला से क्यों कही ये बात
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 06:28 PM (IST)

नारी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने एक विवाहित महिला को सख्त फटकार लगाई है जिसने एक शख्स पर बलात्कार का आरोप लगाया था। महिला का दावा था कि आरोपी ने शादी का वादा करके उसके साथ जबरन यौन संबंध बनाए थे। हालांकि, शीर्ष अदालत ने इस बात पर महिला को ही चेतावनी दी कि शादीशुदा रहने पर किसी अन्य व्यक्ति से संबंध बनाना आपराधिक कृत्य माना जा सकता है, और उसके खिलाफ भी मुकदमा चल सकता है।
“आप समझदार हैं, फिर भी…”
जस्टिस एमएम सुंदरेश और एन कोटिस्वर सिंह की बेंच ने महिला को यह सख्त चेतावनी दी। महिला के वकील ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने झूठा शादी का वादा किया था। इसके जवाब में बेंच ने महिला से कहा आप दो बच्चों की मां हैं और समझदार भी हैं। फिर भी आपने क्यों शादी के बाद बाहर संबंध बनाए? यह सवाल अदालत के तीखे रुख को दर्शाता है।
”शादी के बाद भी बाहर संबंध बनाना अपराध है”
वकील ने बताया कि आरोपी शख्स ने महिला को कई बार होटल व गेस्ट हाउस बुलाया था। इस पर अदालत ने पूछा, आपने बार-बार क्यों उस व्यक्ति के बुलाने पर होटल जाने की इच्छा जताई? क्या आप अच्छी तरह नहीं जानती कि शादीशुदा व्यक्ति के साथ संबंध बनाना वर्जित एवं कानूनन गलत है? सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही पटना हाईकोर्ट के उस फैसले का जिक्र किया, जिसमें आरोपी अंकित बरनवाल को अग्रिम जमानत दी गई थी। अंततः महिला की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी।
क्या है पूरा मामला
निचली अदालत ने पहले अग्रिम जमानत देने से इनकार किया था। मामला 2016 का है, जब सोशल मीडिया के जरिए महिला और बरनवाल का संबंध शुरू हुआ। महिला ने आरोप लगाया कि दबाव में उसने पति से तलाक लिया। फैमिली कोर्ट ने 6 मार्च को तलाक मंजूर किया। दो हफ्ते बाद महिला ने बरनवाल से शादी की मांग की, जिसे उसने मना कर दिया। बाद में महिला ने बिहार पुलिस में बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़े: बार-बार बीमार पड़ना हो सकता है कैंसर का संकेत, इन 6 लक्षणों को न करें नजरअंदाज
हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले
हाई कोर्ट ने पाया कि जेलों से प्राप्त रिकॉर्ड और महिला की खुद की शिकायत में अंतर था, इसलिए बरनवाल को अग्रिम जमानत दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने ध्यान दिलाया कि महिला ने शादी के बाद भी संबंध बनाए, जो कानूनी और नैतिक रूप से गलत है।
सुप्रीम कोर्ट का संदेश महिलाओं के लिए
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि, शादी के बाद भी बाहर संबंध बनाएं तो यह कानूनन अपराध है। महिलाओं को यह समझने की जरूरत है कि एक शादीशुदा महिला के लिए संबंध बनाना अपराध भी हो सकता है। कानून सबके लिए बराबर है — चाहे पुरुष हो या महिला।