'मैं मरना नहीं चाहता' Satish Kaushik ने अपने आखिरी पलों में कही थी ये बातें, मैनेजर ने सुनाई दर्दनाक दास्तान
punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 11:10 AM (IST)

सब को हंसाने वाले एक्टर सतीश कौशिक जाते-जाते सब को रूला गए। उनकी अचानक हुई मौत से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। निधन से एक दिन पहले वह अपने दोस्तों के साथ होली के जश्न में डूबे हुए थे।
मौत के बाद उनके शव का दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 5 डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। दरअसल, एक्टर दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में ठहरे हुए थे, जहां पर अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
मैनेजर संतोष राय ने बताया कि आखिर क्या हुआ था उस रात
वहीं अब सतीश के आखिर वक्त में उनके साथ रहने वाले उनके मैनेजर संतोष राय मीडिया के सामने आए और चौंकाने वाले खुलासे किए। संतोष का कहना है कि एक्टर ने रात करीब 8.30 बजे डिनर किया। अगली सुबह मुबंई लौटना था। मैनेजर बताते है कि सतीश ने कहा था कि 'जल्दी सो जाते हैं, सुबह प्लाइट लेनी है। इसके बाद वो करीब 9.30 बजे सोने चले गए। लेकिन इसके बाद उन्होनें मुझे 11 बजे फोन करके अपने रुम में बुलाया और कहा कि मुझे वाईफाई का पासवर्ड सेट करना को है, मुझे कागज 2 देखनी है और ताकि एडिटिंग का काम शुरु कर सकूं। फिर वो फिल्म देखने लगे और मैं अपने रुम में वापस आ गया। अचानक रात 12.05 बजे वो जोर-जोर से मेरा नाम पुकारने लगे। मैं भागत हुआ गया तो उन्होनें बताया कि मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है, मुझे डॉक्टर के पास ले चलो।'
संतोष का कहना है कि वो उन्हें डॉक्टर के पास ले ही जा रहे थे कि रास्ते में एक्टर के सीने में दर्द बढ़ गया, जिसके बाद एक्टर ने घबराकर उनसे कहा, 'जल्दी चलो हॉस्पिटल, मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो'। इस बीच एक्टर को अपनी बीवी और बेटी की भी चिंता सता रही थी, इस बारे में भी उन्होनें अपने मैनेजर से कहा, 'मुझे वंशिका से के लिए जीना है। मुझे लगता है मैं नहीं बचूंगा। शशि और वंशिका का ख्याल रखना'। मैनेजर ने बताया कि सतीश कौशिक ने हॉस्पिटल जाते समय रास्ते में ही रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया था। संतोष ने उन्हें हिलाने की कोशिश की, लेकिन वो मूव नहीं कर रहे थे। जब हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उनका चेकअप करके उन्हें डेड डिक्लेयर कर दिया'।
अनुपम खेर ने दी थी एक्टर के मौत की खबर
बता दें कि इंडस्ट्री से एक्टर के खास दोस्त अनुपम खेर ने ट्विटर पर एत्टर के मौत की खबर साझा की थी। उन्होनें लिखा था ' मुझे पता है कि मृत्यु अंतिम सत्य है, लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के बारे में ऐसा लिखना होगा। 45 साल की दोस्ती पर अचानक पूर्ण विराम लग गया। तुम्हारे बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश। ओम शांति।'
तीन दश्क के लंबे करियर में सतीश ने थिएटर, सिनेमा, टीवी और ओटाटी प्लेटफार्म में काम किया। वहीं वो डायरेक्टर के तौर पर भी अपनी छापा छोड़ने में सफल रहे। गुरुवार को उनकी कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, उनके ऐसे चले जाने से पूरे बॉलीवुड में मातम का माहौल है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

बजरंगबली की कृपा चाहते हैं तो मंगलवार को जरूर करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना

स्त्रियों का जहां होता है अपमान वहां नहीं ठहरती मां लक्ष्मी, रहता है दरिद्रता का वास

अमेरिका में वाशिंगटन के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुसा निजी विमान क्रैश

Etawah Crime News: यूपी पुलिस ने कंटेनर सहित पकड़ी 3 करोड़ की शराब, 1 तस्कर गिरफ्तार