सरसों के तेल से भरा ट्रक पलटा, मदद की बजाय लोग तेल लूटते रहे – क्लीनर की मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 10:29 AM (IST)

नारी डेस्क: राजधानी भोपाल के बिलखिरिया इलाके में शुक्रवार की रात एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हुआ। सरसों के तेल से भरा एक ट्रक सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गया और पलट गया। इस हादसे में ट्रक का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया और मदद के अभाव में उसकी मौत हो गई। वहीं आसपास के लोग घायल को बचाने की बजाय तेल के टिन लूटने में लग गए।

कैसे हुआ हादसा

यह दुर्घटना रात के समय झागरिया पहाड़ी के पास बाईपास रोड पर हुई। ट्रक राजस्थान के बूंदी से नागपुर जा रहा था और उसमें 22 टन रिफाइंड सरसों का तेल था, जो 15 किलो के 1,500 टिनों में भरा हुआ था। रास्ते में एक डंपर खड़ा था, जिसका टायर पंक्चर था। डंपर चालक ने वहां कोई चेतावनी संकेत या लाइट नहीं लगाई थी। तेज रफ्तार ट्रक ने डंपर को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर अंदर ही फंस गए। क्लीनर, जिसकी पहचान 35 वर्षीय दिलीप के रूप में हुई है, दर्द में कराहता रहा लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। वह मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के चिलावत गांव का रहने वाला था। ड्राइवर कैलाश को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ें:  प्रेमानंद महाराज की तबीयत नाज़ुक, जानें कौन सी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं महाराज जी

तेल लूट में लगे लोग

हादसे के बाद ट्रक पलट गया और कई तेल के टिन फट गए। सरसों का तेल सड़क पर फैल गया। इसके बावजूद कि दो लोग अंदर फंसे हुए थे, वहां मौजूद लोग मदद करने की बजाय तेल लूटने में जुट गए। कुछ लोग फटे टिनों से तेल भरते दिखे, तो कुछ अपनी कारों में टिन भरकर भागते नजर आए। पूरे इलाके में सरसों के तेल की तेज गंध फैल गई थी।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए! सोने की कीमत हुई इतनी महंगी

पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करना और घायलों को बचाना एक बड़ी चुनौती बन गया। पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। बिलखिरिया थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान के अनुसार, अगर सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग नहीं होती, तो दोनों वाहन खाई में गिर सकते थे और हादसा और भी बड़ा हो सकता था।

डंपर चालक की लापरवाही बनी हादसे की वजह

पुलिस ने बताया कि डंपर चालक ने कोई इंडिकेटर या चेतावनी लाइट नहीं लगाई थी, जिससे ट्रक चालक को अंधेरे में वह डंपर नजर नहीं आया। ट्रक की गति भी अधिक थी, जिस कारण टक्कर होते ही ट्रक पलट गया।

 इस हादसे ने एक बार फिर इंसानियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर एक व्यक्ति मदद के लिए चीख रहा था, वहीं लोग उसकी जान की परवाह किए बिना तेल लूटने में व्यस्त थे। यह घटना केवल एक सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि समाज में बढ़ती संवेदनहीनता का भी आईना है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya dhir

Related News

static