सारा ने मनाया 'केदारनाथ' के 6 साल पूरे होने का जश्न, फैंस बोले- सुशांत के बिना सब लगता है अधूरा

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 06:35 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान, जिन्हें हाल ही में स्ट्रीमिंग फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में देखा गया था, अपनी फिल्म 'केदारनाथ' की रिलीज के 6 साल पूरे होने का जश्न मनाया। हालांकि सुशांत सिंह राजपूत के बिना ये जश्न अधूरा ही रहा। क्योंकि' केदारनाथ'  में सारा और सुशांत की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था। उस समय इन दोनों के बीच अफेयर की खबरों ने भी जोड़ पकड़ा था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)


शनिवार को, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म और उसके बीटीएस के क्लिप का एक संग्रह दिखाते हुए एक वीडियो साझा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- "केदारनाथ के 6 साल। कभी-कभी ऐसा लगता है कि यह कल की ही बात है और कभी-कभी ऐसा लगता है कि यह जीवन भर दूर है...जय भोलेनाथ। मुझे मैं बनाने के लिए धन्यवाद। और मुझे जीवन भर की यादें देने के लिए धन्यवाद"।

PunjabKesari

इस वीडियो में सारा केदारनाथ धाम में जाती दिखाई दी। फिल्म से जुड़े इस वीडियो में सुशांत को देख एक बार फिर उनकी यादें ताजा हो गई। 'केदारनाथ' ने सारा की बॉलीवुड में शुरुआत की, और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिनय किया। आपदा फिल्म उत्तराखंड में 2013 में आई बाढ़ पर आधारित है, और एक अमीर हिंदू ब्राह्मण लड़की के बीच अंतर-धार्मिक प्रेम कहानी बताती है। 

PunjabKesari
फिल्म का लेखन और निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया था, जो 'रॉक ऑन!!' और 'काई पो चे!' के लिए जाने जाते हैं।
'केदारनाथ' की सफलता के बाद सारा को बॉक्स-ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ा, वहीं एसएसआर ने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 'सोनचिरैया', बॉक्स-ऑफिस हिट और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'छिछोरे' और स्ट्रीमिंग आपदा 'ड्राइव' की। इस बीच चह कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान मुंबई में अपने घर में मृत पाए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static