Family Trip पर सारा अली खान, भाई और मां के साथ कुछ यूं कर रही है स्विट्जरलैंड में एंजॉय

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 05:12 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने स्विट्जरलैंड में अपने परिवार की छुट्टी से कुछ मजेदार और स्पष्ट क्षणों को साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अपने चंचल व्यक्तित्व के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री ने प्रशंसकों को यात्रा के दौरान अपने "सबसे हरे और लाल झंडे" वाले क्षणों की एक झलक दिखाई।

PunjabKesari
सोमवार को, 'सिम्बा' अभिनेत्री ने अपनी मां अमृता सिंह और अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ बिताए अपने कीमती पलों को कई तस्वीरें शेयर की जिसमें यह परिवार एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेता दिखाई दे रहा है। एक तस्वीर में एक्ट्रेस ग्रे कलर की जैकेट में अपनी मां के साथ बर्फ की वादियों में पोज देती नजर आ रही हैं। 

PunjabKesari

एक अन्य तस्वीर में सारा  सारा येलो कलर का ट्रैक सूट पहने मस्ती मूड में दिखाई दे रही है, उनका साथ दे रहे हैं इब्राहिम। एक अन्य तस्वीर में सारा पोज दे रही हैं और उनका भाई उनके लिए  फोटोग्राफर बने हुए हैं। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाई-बहन के बीच कितना मजबूत रिश्ता है। 

PunjabKesari
सारा ने वेकेशन पर स्काई डाईविंग का भी मजा लिया, उनकी हर एक तस्वीर अपने आप में खास और अलग थी।  कैप्शन के लिए, खान ने बस इतना लिखा- "मेरा सबसे हरा लाल झंडा।" वहीं इब्राहिम ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ स्नैपशॉट साझा करकेअपनी स्विस छुट्टी की  झलक दिखाई। खैर  स्विट्जरलैंड वेकेशन की उनकी इन शानदार तस्वीरों ने लोगों का दिन बना दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static