देसी से बोल्ड हुई सारा, फोटोशूट में पार की हॉटनेस की सभी हदें
punjabkesari.in Thursday, May 09, 2019 - 11:27 AM (IST)

एक साथ दो हिट फिल्मों से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सारा अली खान आज हजारों दिलों की जान बनी हुई है। सोशल मीडिया पर आए दिन उनके ग्लैमर्स व देसी लुक की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं जिन्हें लोग पसंद भी खूब करते है। इन दिनों सारा अपनी नई फिल्म की तैयारियों में जुटी हुई है लेकिन इन दिनों उनका लेटेस्ट फोटोशूट काफी सुर्खियां बटौर रहा। कैजुअल लुक में देसी दिखने वाली सारा अब काफी बोल्ड हो चुकी हैं जिनका सबूत उनके लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें है।
Picture Credit: Vogue
जी हां, हाल ही में सारा ने वोग मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाया जिसमें उन्होंने हॉटनेस की सभी हदें पार कर डाली। शूट में उनकी एक से बढ़कर एक अदा तो देखनी को मगर ड्रैसअप भी कुछ कम नहीं दिखा। सारा ने कवर पेज पर ब्लैक स्ट्रेपी डीपक्लीवेज ब्लाउज के साथ लॉन्ग स्कर्ट व ब्लेजर कैरी किया जिसमें वो काफी हॉट लग रही थी।
Picture Credit: Vogue
वहीं दूसरे शूट में भी उनका बोल्ड ड्रैसअप बरकरार रहा। चलिए डालते हैं उनके लेटेस्ट फोटोशूट पर एक नजर।
Picture Credit: Vogue
यहां सारा अली खान ने ब्लैक फुल स्लीव्स डीपक्लीवेज टॉप के साथ प्रिंटेड स्विम सूट पहना और बीच के किनारे बोल्ड पोज दिया।
Picture Credit: Vogue
इस दौरान सारा ने व्हाइट नोट स्टाइल शर्ट के साथ मल्टी कलर्ड फ्लोयर्ड पेंट पहनी और अपनी सेक्सी अदाएं दिखाईं।
Picture Credit: Vogue
सारा की यह स्ट्राइप्ड सेक्सी ड्रैस भी उन्हें बोल्ड दिखा रही थी। वहीं दूसरे शूट में उनकी एंक्लेट उन्हें परफेक्ट बीच वियर लुक दे रही थी।
Picture Credit: Vogue