जिस बात का डर था वही हुआ, एक लाख रुपये के पार हो गया सोने का दाम
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 11:21 AM (IST)

नारी डेस्क: जिस बात का डर था वही हुआ, सोने ने अपने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। गोल्ड ने एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड स्तर छू लिया है। कल भारत में सोने की कीमतें 96,805 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर था, पर आज एक लाख रुपये को पार हो गया है।
वैश्विक व्यापार युद्ध की बढ़ती आशंकाओं और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के कारण निवेशकों ने पीली धातु की ओर रुख किया है, जिसके कारण साेने के दामों में इतना उछाल आया है। कई नेशनल और इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स ने गोल्ड पर एक लाख रुपये का टारगेट प्राइस दिए था जो अब सही साबित हुआ।
सोमवार शाम को दिल्ली के बाजार में जीएसटी के साथ सोना प्रति 10 ग्राम एक लाख रुपये से ज्यादा में बिक रहा था। मंगलवार को MCX पर भी सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। अब सोना 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम का हो गया है। सोना खरीदने पर 3 फीसदी जीएसटी देना होता है। 99,800 रुपये का 3 फीसदी 2994 रुपये होता है। इस प्रकार 10 ग्राम सोने की कीमत 1,02,794 रुपये हो जाती है। यानी अगर आप 10 ग्राम सोना खरीदते हैं तो आपको एक लाख रुपये से ज्यादा की रकम खर्च करनी होगी।