Urvashi Rautela के मंदिर बयान पर रश्मि देसाई का फूटा गुस्सा कहा- ऐसी बकवास के खिलाफ
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 03:25 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल ही में अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गईं। उर्वशी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उत्तराखंड में उनके नाम पर एक मंदिर बना हुआ है। इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना की जा रही है। उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में यह दावा किया था कि बद्रीनाथ मंदिर के पास एक मंदिर है, जिसे उनके नाम से जाना जाता है।
उर्वशी का दावा – उनके नाम का मंदिर
उर्वशी रौतेला ने इंटरव्यू में कहा, "उत्तराखंड में मेरे नाम का एक मंदिर है। अगर आप बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने जाते हो तो उसके पास ही एक और मंदिर है, जो उर्वशी नाम से जाना जाता है।" उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में दक्षिण भारत में भी उनके नाम पर एक मंदिर बने।
बद्रीनाथ मंदिर के पुजारियों ने किया खंडन
उर्वशी के इस बयान के बाद बद्रीनाथ मंदिर के पूर्व पुजारी भुवन चंद्र उनियाल ने इसे गलत और आपत्तिजनक बताया। उन्होंने कहा कि उर्वशी के नाम से कोई मंदिर नहीं है। उनका यह कहना था कि जो मंदिर "उर्वशी" के नाम से जाना जाता है, वह दरअसल देवी उर्वशी को समर्पित है, जो हिंदू धर्म की एक पौराणिक देवी हैं।
ये भी पढ़े: ‘ब्राह्मण पे मैं मूतूंगा…’, फिल्म ‘फुले’ के विवाद के बीच अनुराग कश्यप का भद्दा कमेंट, FIR दर्ज
रश्मि देसाई का गुस्सा और आलोचना
उर्वशी के इस बयान पर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया पर गुस्से का इजहार किया है। रश्मि ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, "यह दुखद है कि लोग ऐसी बकवास के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाते… भारत में हिंदू धर्म का मजाक बनता जा रहा है।" रश्मि ने यह भी कहा कि उर्वशी के बयान ने धर्म का मजाक उड़ाया है।
रश्मि देसाई ने आगे लिखा, "जब उर्वशी अपना बयान दोहराती रही, तो वह राजनीतिक रूप से सही थीं, लेकिन जानबूझकर बेतुकी बातें कर रही हैं। यह दुखद है। कृपया धर्म के नाम पर खेल मत खेलो।" रश्मि ने इस बात की चिंता जताई कि धर्म को हल्के में लिया जा रहा है और ऐसे बयान समाज पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।
उर्वशी रौतेला का यह बयान अब एक बड़ा विवाद बन चुका है। अब यह देखना होगा कि उर्वशी इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं और इस पर कोई सफाई देती हैं या नहीं।