इस लव स्टोरी ने तो हद कर दी: क्लासमेट की मां को दिल दे बैठा युवक, अब बना उसका सौतेला पापा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 04:59 PM (IST)

नारी डेस्क: दुनिया में प्यार कब, कहां और किससे हो जाए, ये कोई नहीं जानता। कुछ ऐसा ही हुआ जापान में रहने वाले एक शख्स के साथ, जिसने अपनी ही स्कूल फ्रेंड की मां से शादी कर ली और अब वह अपनी क्लासमेट का सौतेला पिता बन गया है। यह अनोखी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
पहली मुलाकात स्कूल में
इस अनोखी कहानी की शुरुआत स्कूल के दिनों में हुई। इसामु नाम के युवक ने पहली बार अपनी क्लासमेट मिडोरी की मां को पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में देखा था। उस वक्त मिडोरी अपनी बेटी के साथ स्कूल आई थीं। इसामु को पहली नजर में मिडोरी काफी आकर्षक लगीं, लेकिन उसने कभी अपनी फीलिंग्स जाहिर नहीं की, क्योंकि वो उसकी सहपाठी की मां थीं।
20 साल बाद हुई दोबारा मुलाकात
करीब 20 साल बीत गए और दोनों की कोई बात नहीं हुई। फिर एक दिन इसामु ने अपनी पुरानी क्लासमेट से संपर्क किया ताकि वह मिडोरी से दोबारा मिल सके। दोबारा मिलने पर इसामु ने मिडोरी के सामने अपने दिल की बात कह दी। लेकिन मिडोरी ने इस रिश्ते से साफ मना कर दिया क्योंकि उनके बीच उम्र का अंतर 21 साल था और मिडोरी को लगा कि उनका रिश्ता समाज में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इसामु ने नहीं मानी हार
मिडोरी के मना करने के बावजूद इसामु ने हार नहीं मानी। वो लगातार एक महीने तक मिडोरी को रंग-बिरंगी रोशनी वाली 40 अलग-अलग जगहों पर घुमाने ले गया, क्योंकि मिडोरी को ऐसा माहौल बहुत पसंद था। उसने हर मुमकिन कोशिश की कि मिडोरी को खास महसूस करवा सके। लेकिन दोबारा प्रपोज करने पर भी मिडोरी ने उसे ठुकरा दिया।
ये भी पढ़ें: गंभीर बीमारी से जूझ रहीं जस्टिन बीबर की पत्नी, इंस्टा पोस्ट में दी जानकारी
बेटी ने बदली मां की सोच
मिडोरी पहले ही तलाक ले चुकी थीं और दोबारा शादी को लेकर असमंजस में थीं। तभी उनकी बेटी ने उनसे कहा कि अगर वह उनकी खुशी में रुकावट बन रही है, तो उसे चिंता करने की जरूरत नहीं। बेटी के समर्थन के बाद मिडोरी का नजरिया बदला।
घर खरीदकर जीत लिया परिवार का भरोसा
इस रिश्ते में इसामु के माता-पिता तो साथ थे, लेकिन मिडोरी के माता-पिता शुरुआत में इसके खिलाफ थे। तब इसामु ने मिडोरी के लिए 38 मिलियन येन (लगभग 2.2 करोड़ रुपये) का घर खरीदा। इस कदम से मिडोरी के माता-पिता को यकीन हो गया कि इसामु उनकी बेटी का अच्छे से ख्याल रखेगा।
आखिरकार हुई शादी
माता-पिता की मंजूरी मिलने के बाद जुलाई 2023 में इसामु और मिडोरी ने शादी कर ली। अब ये कपल खुशहाल जीवन जी रहा है और इनकी लव स्टोरी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
शादी के बाद इसामु अपनी ही क्लासमेट का सौतेला पिता बन गया। यह कहानी बताती है कि सच्चा प्यार उम्र, रिश्तों या समाज की सीमाओं में नहीं बंधता।