सारा अली खान की झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़, भगदड़ में दर्जनों लोग घायल

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 11:55 AM (IST)

नारी डेस्क: ओडिशा के राउरकेला स्थित बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में हॉकी इंडिया लीग (HIL) 2024-25 के समापन समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी डांस परफॉर्मेंस देने पहुंचीं। उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हो गए। भारी भीड़ के कारण प्रशासन की तैयारियां नाकाम साबित हुईं और भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

सारा अली खान की परफॉर्मेंस देखने उमड़ी भीड़

रविवार को आयोजित इस समापन समारोह में देश-विदेश की हॉकी टीमें शामिल हुईं और शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान भी पहुंचीं, जिनकी परफॉर्मेंस को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे। लेकिन भीड़ उम्मीद से ज्यादा बढ़ गई और स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई।

गेट बंद होने से भड़के फैंस

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेडियम भरने के बाद सुरक्षा कारणों से गेट बंद कर दिए गए, जिससे बाहर खड़े फैंस नाराज हो गए। टिकट होने के बावजूद एंट्री न मिलने पर लोग उग्र हो गए और गेट तोड़ने व दीवार फांदने का प्रयास करने लगे। हालात बिगड़ते देख पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

ये भी पढ़ें: फैशन शो में सोनम कपूर का इमोशनल मोमेंट, रोहित बल की याद में बहाए सोनम कपूर ने आंसू

दर्जनों लोग घायल, तीन अस्पताल में भर्ती

इस भगदड़ के दौरान कई लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर मौजूद प्रशासन को भी स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

समापन समारोह का मजा हुआ किरकिरा

जहां एक ओर हॉकी इंडिया लीग का समापन भव्य तरीके से होना था, वहीं दूसरी ओर हंगामे और भगदड़ के कारण पूरा इवेंट प्रभावित हो गया। लोगों की सुरक्षा को लेकर इवेंट मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं और कई दर्शकों ने आयोजन की खराब व्यवस्था की आलोचना की है।

इस घटना के बाद प्रशासन ने भविष्य में बेहतर सुरक्षा इंतजाम करने का आश्वासन दिया है ताकि ऐसी स्थिति दोबारा न हो।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static