एक्ट्रेस संजना सांघी को आई सुशांत की याद, बोलीं- इन सपनों को पूरा करूंगी
punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 11:26 AM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनकी अपकमिंग फिल्म 'दिल बेचारा' की को-स्टार संजना सांघी काफी दुखी हैं। इस फिल्म से संजना बाॅलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने सुशांत के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। साथ उन्होंने सुशांत के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है।
संजना को आई सुशांत की याद
संजना ने अपनी पोस्ट में लिखा, "जिसने भी कहा था कि समय के साथ घाव भर जाते हैं, झूठ कहा था। कुछ ऐसा महसूस होते हैं कि वे बार-बार खुल रहे हैं, इनमें से खून बह रहा है, उन लम्हों का, जो हमेशा के लिए यादें बनकर रह जाएंगी। एक साथ हंसी का, जो अब कभी नहीं होने वाली, उन प्रश्नों का जो अनुत्तरित रह गए, उस अविश्वास का जो अब बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन यह घाव अपने साथ एक फिल्म भी लिये हुए हैं, एक तोहफा, जिसे अभी भी सबको देखना है। वह घाव जो अपने साथ सपना, योजना और इच्छा लिए हुए हैं अपने देश के बच्चों के लिए, उनकी शिक्षा के लिए और बेहतर भविष्य के लिए जो पूरी होंगी।"
हर सपने को पूरा करूंगी
संजना ने आगे लिखा, "घाव जिसमें हर कलाकार के लिए एक अंतहीन रचनात्मक उत्साह का जुनून होता है। वे घाव, जिनमें एक ऐसी दुनिया की आशा है, जो ईमानदारी, अखंडता, दयालुता को बनाए रखने का वादा करती है और व्यक्तित्व को गले लगाती है। सभी विषाक्तता से छुटकारा देती है। मैं यह प्रतिज्ञा करती हूं कि इन सपनों में से प्रत्येक को पूरा करने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगी, जैसा कि आप मुझसे चाहते थे। इस बात को छोड़कर कि आपने वादा किया था कि हम यह सब एक साथ करेंगे।" संजना सांघी की ये पोस्ट काफी सूर्खियां बटोर रही है। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की कई हस्तियों के खिलाफ जमकर लोगों का गुस्सा फूट रहा है।