आर्मी जवानों पर सलमान का ट्वीट, गुस्से में भड़के लोगों ने कहा- घटिया इंसान!
punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 03:27 PM (IST)

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने हाल में ही पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में जान गंवाने वाले 20 भारतीय जवानों को ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि दी।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने किया ट्वीट
सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा, 'मेरा दिल उन बहादुर जवानों के लिए भारी है जिन्होंने गलवान घाटी में अपनी जान गंवाई. यह बलिदान बेकार नहीं जाएगा. उनके परिवारों के दुख में मैं भी शरीक हूं. जय हिंद. हम भारतीय सेना के साथ हैं.'
My heart goes out to all brave hearts who hv laid down their lives at the Galwan valley. This sacrifice will not go to waste. I join their families in grief... #JaiHind #WeStandWithIndianArmy
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 17, 2020
ट्वीट पर लोगों ने किए नेगटिव कमेंट
सलमान के इस ट्वीट पर लोगों ने नेगटिव कमेंट करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, सबसे घटिया इंसान बॉलीवुड का..
सबसे घटिया इंसान बॉलीवुड का
— Richa Bharti (@Realbharti) June 17, 2020
सहमत =retweet and like
अन्य यूजर ने लिखा, Bollywood का आतंकवादी है ये सलमान खान, खून के आंसू रोएगा ये एक दिन देख लेना सुशांत से भी बुरी मौत होंगी इसकी
Bollywood का आतंकवादी है ये सलमान खान, खून के अंशु रोयेगा ये एकदिन देखलेना सुशांत से भी बुरी मौत होंगी इसकी,
— Manish Singh Rajput (@Manishs75318681) June 17, 2020
एक ओर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली से नहीं मिलोगें भाई..डर लगता है उसकी फैमिली की आंखों में देखने के लिए..यूजर के इस कमेंट पर एक अन्य यूजर ने जवाब देते हुए लिखा, यह कहां मिलेगा अब, अभी उसके सुसाइड पर पार्टी करनी है।
Sushant Singh Rajput k Family se nhi miloge bhai Darr lagta hai Uski Family k Ankho me dekhne k kiye 😡
— Irfan khan (@irfan786khans) June 17, 2020
वही एक अन्य यूजर ने लिखा, जब यह एक रियल टैलेंट को मरने पर मजबूर कर सकता है तो इससे और क्या उम्मीद कर सकते हैreally हेट यूं सलमान।
Ye kaha milega ab. Abi uski suicide pe party karni hai. That's why Mike Tyson refuse his invitation publicaly.
— Ronnie Empire (@empire_ronnie) June 17, 2020
दूसरी ओर सलमान के फैंस भी उनके स्पोर्ट में लगातार ट्वीट कर रहे हैं. उनका कहना है सलमान ने हर किसी का स्पोर्ट किया है। 'बिग बॉस' के दौरान जब सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान 'केदारनाथ' प्रमोशन के लिए पहुंचे थे, तो सलमान खान दोनों के साथ बहुत अच्छे से पेश आए थे।
सुशांत की मौत के बाद सलमान पर गुस्सा निकाल रहे हैं लोग
बता दें कि सुशांत की मौत के बाद सलमान खान का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा था, जिसमें उनसे सवाल किया गया था कि क्या वो जैकलीन फर्नांडिस और सुशांत सिंह राजपूत के साथ कोई फिल्म बना रहे हैं? इस पर सलमान खान ने कहा था- कौन हैं सुशांत सिंह राजपूत? तभी उनसे कहा गया था कि 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' के हीरो जिन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का रोल प्ले किया था..
इसके बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। सिर्फ सलमान खान ही नहीं सुशांत के फैंस करण जौहर और आलिया भट्ट पर भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोगों ने सड़कों पर उतर कर करण जौहर और सलमान खान का पुतला भी फूंका। सोशल मीडिया पर #JusticeForSushantSinghRajput ट्रेंड हो रहा है