बिना हथियार अकेले ही चोर से भीड़ गए थे सैफ, पति पर हमले के वक्त करीना कर रही थी पार्टी !

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 10:06 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर सामने आने के बाद फैंस को उनकी चिंता सताने लगी है। अब इसी बीच टीम ने अभिनेता की ओर से एक बयान जारी किया है और पुष्टि की है कि चोरी की कोशिश की गई थी और इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि उनकी सर्जरी हो रही है। उन्होंने परेशान हो रहे फैंस से गुजारिश की है कि वो शांति बनाए रखें। 

PunjabKesari
अभिनेता की टीम द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया- " सैफ अली खान के आवास पर चोरी की कोशिश की गई थी। वह फिलहाल अस्पताल में हैं और सर्जरी करवा रहे हैं। हम मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं। यह पुलिस का मामला है।" एक सूत्र ने दावा किया कि सैफ ने अपने परिवार की रक्षा के लिए बिना हथियार के चोर से लड़ाई की। यह आधी रात को हुआ। उन्होंने डटकर मुकाबला किया और परिवार को नुकसान पहुंचने से बचाया और इस प्रक्रिया में वह घायल हो गए। जबकि उस आदमी के पास एक हथियार था... सैफ के पास कुछ भी नहीं था।" 

PunjabKesari
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लीलावती अस्पताल में डॉक्टर्स की विशेष टीम देख रही है , एक्टर को पांच से छह जगहों पर चोटें आई हैं,  इन में से दो चोटें सबसे ज्यादा गहरी हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी में भी चोट आई है। 16 जनवरी को, सैफ को घर में एक चोर द्वारा चाकू से हमला करने के बाद चोटें आईं। आज सुबह करीब 4 बजे सैफ अली खान और करीना कपूर के घर पर चोरी हुई। लूट के दौरान, एक चोर ने सैफ पर चाकू से हमला किया, जिससे वह घायल हो गया। 

PunjabKesari
जिस वक्त सैफ पर हमला हुआ, उनकी वाइफ करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा, सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ गर्ल्स नाइट आउट पार्टी कर रही थीं। करीब 7 घंटे पुराना उनका इंस्टाग्राम स्टोरी का पोस्ट वायरल हो रहा है। कैप्शन में लिखा है-'गर्ल्स नाइट आउट'। ये घर किसका है और जब सैफ पर हमला हुआ तो करीना कहां थीं, इसको लेकर अभी पूरी बात साफ नहीं हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static