उस रात ''हीरो'' बनकर आए ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ, जानिए क्या हुई दोनों के बीच बातें

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 04:33 PM (IST)

नारी डेस्क: सैफ अली खान के डिस्चार्ज होने के एक दिन बाद ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा एक बार फिर चर्चा में आ गया। घर जाने से पहले सैफ ने अस्पताल में उनकी जान बचाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक से मुलाकात की, दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हाे रही है। रिक्शा चालक भजन सिंह राणा ही वह व्यक्ति था जिसने 16 जनवरी को सैफ को लीलावती अस्पताल पहुंचाया था, जब बॉलीवुड स्टार पर तड़के उनके घर में डकैती की कोशिश के दौरान कई बार चाकू से वार किया गया था।

 PunjabKesari
अस्पताल से घर जाने से पहले सैफ ने रिक्शा चालक को अस्पताल में मिलने के लिए व्यक्तिगत रूप से बुलाया था। एक तस्वीर में, ऑटो-रिक्शा चालक अस्पताल के बिस्तर पर सैफ के बगल में बैठा है और वे कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं। सैफ का चोटिल हाथ भजन सिंह राणा के कंधे पर है। दूसरी तस्वीर में, दोनों खड़े हैं और कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं। एक्टर ने रिक्शा चालक को धन्यवाद दिया और कहा कि जब भी उसे जरूरत हो, वह बेझिझक मदद मांग सकता है। 

PunjabKesari

सैफ ने अपनी दिग्गज अभिनेत्री मां शर्मिला टैगोर के साथ भजन सिंह राणा के प्रति आभार व्यक्त किया। सूत्रों के अनुसार, सैफ ने रिक्शा चालक की उसके काम के लिए प्रशंसा की और कहा- "इस तरह दूसरों की मदद करते रहो। और उस दिन के किराए के लिए, चिंता मत करो, उसका ध्यान रखा जाएगा।" उन्होंने मजाक में कहा- "अगर आपको जीवन में कभी मदद की जरूरत पड़े, तो मुझे याद करना।" 

PunjabKesari

जब भजन सिंह राणा से पूछा गया कि वह अस्पताल कैसे पहुंचे, क्योंकि सभी मीडियाकर्मी मौजूद थे, तो उन्होंने बताया- "मैं मास्क पहनकर अस्पताल में दाखिल हुआ।" ऑटो रिक्शा चालक ने कहा कि "उसे सबसे पहले सैफ के निजी सहायक का फोन आया था। मैंने उनके साथ कुछ सेल्फी लीं। मैंने उनके साथ कुछ तस्वीरें लीं"। ड्राइवर ने उस रात को याद किया, जब सैफ को चाकू मारा गया था और कहा कि अभिनेता ने उसे धीरे-धीरे गाड़ी चलाने के लिए कहा था क्योंकि यह "थोड़ा दर्दनाक" था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static