जिस शर्त के लिए ठुकराया था पहला प्यार Saif के लिए Amrita ने वो भी किया लेकिन शादी नहीं बची
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 06:31 PM (IST)
नारी डेस्कः सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि अभी तक वह सैफ का हाल पूछने ना हॉस्पिटल पहुंची ना घर। हां वो अलग बात है अगर उन्होंने फोन पर सैफ का हाल पूछ लिया हो। दोनों ने एक साथ समय बिताया और दो बच्चों के पैरेंट्स बने लेकिन ये रिश्ता लंबा नहीं चल पाया। बच्चे अमृता सिंह को मिले और उन्होंने ही सिंगल मदर बनकर बच्चे पाले और हमेशा ही लोगों ने उनकी एक अच्छी मां और परवरिश की तारीफ की है।
अमृता सिंह उस समय सुपरस्टार थी नामी एक्ट्रेस थी जब सैफ अली खान बॉलीवुड में कुछ भी नहीं थे। सैफ से वह 12 साल बड़ी थी लेकिन कहते हैं ना कि प्यार ना उम्र देखता है ना जात। समाज की परवाह ना करते हुए अमृता सिंह ने करीब 12 साल छोटे सैफ अली खान से शादी की और घर बसा लिया। इस शादी के लिए वो जो नहीं करना चाहती थी वो भी मंजूर किया हालांकि उस शर्त के चलते अमृता ने अपना पहला प्यार ठुकरा दिया था लेकिन सैफ के लिए उन्होंने वो भी सैक्रीफाइस किया लेकिन उनका ये सैक्रीफाइस भी उनकी शादी नहीं बचा पाया।
यह भी पढ़ेंः Kareena की ननद के हाथ में पटौदी परिवार का हिसाब-किताब, लाइमलाइट से दूर क्यों रहीं Saba?
अमृता सिंह खुद एक नामी परिवार की बेटी थी। उनकी मां रूखसाना सुलताना अपने जमाने की फेमस पर्सनैलिटी रही हैं और पिता शविंदर सिंह विर्क सिख फैमिली से थे। पिता की तरह अमृता ने नाम के पीछे हमेशा सिंह ही लगाया जब उन्होंने सैफ से शादी की तो भी उन्होंने अपना नाम और धर्म नहीं बदला। अमृता के परिवार वाले भी दिल्ली की जानी-मानी हस्तियां थी। अमृता सिंह के पिता शविंदर सिंह विर्क पंजाबी सिख जाट फैमिली से ताल्लुक रखते थे और एक आर्मी ऑफिसर थे। अमृता सिंह, रुखसाना और शिविंदर की इकलौती बेटी हैं। वह रिश्ते में फेमस राइटर खुशवंत सिंह की भतीजी भी हैं।
एक समय ऐसा था जब उनकी मां रुखसाना सुल्ताना का नाम सुनते ही दिल्ली के मुसलमान डर के मारे छिप जाते थे। दरअसल, उनकी मां रुखसाना सुल्ताना उस समय की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी के काफी नजदीक मानी जाती थी। उस समय बढ़ती जनसंख्या के चलते रुखसाना को नसबंदी अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसी वजह से मुसलमान रुखसाना से डरते थे हालांकि जब इमरजेंसी हटी तो रुखसाना भी खबरों से गायब हो गई।
यह भी पढ़ेंः 'Pataudi Nawab है तो कुछ नवाबी खाते होंगे...' Saif Ali Khan ने बताई अपनी फूड रूटीन
अमृता की मां रूखसाना की रिश्तेदारी बेगम पारा से थी जो बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस थी। फिल्म इंडस्ट्री से उनका नाता था शायद इसीलिए अमृता भी फिल्मी नगरी में आई और फिल्म बेताब से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। अमृता सिंह की पहली ही फिल्म हिट रही और अमृता का करियर भी। इसके बाद अमृता को कई फिल्में ऑफर हुई लेकिन सैफ से शादी के लिए अमृता सिंह ने अपना पीक पर पहुंचा करियर खत्म कर लिया हालांकि सैफ से पहले अमृता का नाम रवि शास्त्री से भी जुड़ा था लेकिन एक शर्त के चलते ये रिश्ता चल नहीं पाया। रवि शास्त्री ने भी अमृता के आगे शर्त रखी थी कि वह शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करेगी और हाउसवाइफ बन जाएगी लेकिन ये बात अमृता सिंह को मंजूर नहीं थी लेकिन आखिर में सैफ के लिए वह हाउस वाइफ बन गई लेकिन जब शादी टूटी तो खुद की पहचान के लिए वह फिर से फिल्मों में आई और काम किया।
सिंगल मदर बनकर दोनों बच्चों की जिम्मेदारी निभाई हालांकि इसके लिए सैफ ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई और बच्चों की परवरिश के लिए पैसा दिया लेकिन एक बेहतरीन मां के रोल के लिए अमृता सिंह की अहमियत सबसे खास रहेगी क्योंकि अमृता सिंह ने बच्चों के पालने के लिए किसी तरह का कॉम्प्रोमाइज नहीं किया। दूसरी शादी भी नहीं की और अपना पूरा फोक्स बच्चों पर बना रखा।