बॉलीवुड इंडस्ट्री से आई बुरी खबर, नहीं रहे दिग्गज फिल्म मेकर सागर सरहदी
punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 11:07 AM (IST)
साल 2020 बॉलीवुड जगत के लिए बहुत सारे दुख लेकर आया था। पिछले साल इंडस्ट्री ने बहुत से दिग्गज कलाकारों को खो दिया जिन्हें याद कर आज भी हर एक ही आंख नम हो जाती है। वहीं एक बार फिर से बी टाउन इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। दरअसल जाने माने लेखक और निर्देशक सागर सरहदी अब इस दुनिया में नहीं रहे। खबरों की मानें तो उन्हें हार्ट संबंधी समस्या थी जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था।
लंबे समय से थे बीमार
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो वह लंबे समय से बीमार थे। उन्हें 2018 में भी हार्ट अटैक आया था। खबरें यह भी हैं कि आखिरी वक्त में उन्होंने खाना पीना भी छोड़ दिया था।
इंडस्ट्री में शोक की लहर
सागर सरहदी के निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बहुत से स्टार्स इस खबर पर दुख जता रहे हैं और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फिल्ममेकर अशोक पंडित के साथ-साथ बहुत से स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी याद में ट्वीट कर रहे हैं।
Sad to know about d demise of Sagar Sarhadi ji a well known writer,director due 2 heart attack .
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) March 22, 2021
Some of hs well known films as writer wr #KabhieKabhie #NOORIE #chandni #DoosraAadmi #Silsila .
He also wrote &directed #Bazaar .
It’s a great loss to d film industry.
ॐ शान्ति ! pic.twitter.com/VxPxc1TFhw
RIP #SagarSarhadi ji You will be remembered for your work in #Silsila #KabhiKabhie #Chandni to name a few as a scriptwriter.
— RAJ BANSAL (@rajbansal9) March 22, 2021
आपको बता दें कि सागर सरहदी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को बहुत सी हिट फिल्में दी हैं। उन्हें 'कभी कभी', 'चांदनी' और 'सिलसिला' जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए हमेशा याद किया जाता है और आगे भी हमेशा याद किया जाएगा।