कुंडली में चल रही है साढ़े साती तो शनिवार के दिन कर लें ये उपाय, शनि ग्रह होगा मजबूत

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 12:30 PM (IST)

हिंदू धर्म में शनिवार का बहुत खास माना जाता है क्योंकि यह दिन कर्म व न्याय के दाता शनिदेव को समर्पित होता है। ज्योतिष अनुसार, अगर कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति इंसान को राजा से रंक और रंक से राजा भी बना सकती है। जिस व्यक्ति पर शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या  का प्रभाव हो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि शनिवार को कुछ उपाय करके आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

सरसों का तेल चढ़ाएं

मान्यता है कि शनिवार के दिन शनिदेव की प्रतिमा पर सरसों का तेल चढ़ाने व काला कपड़ा अर्पित करने से साढ़े साती का प्रभाव कम होता है और तरक्की के रास्ते खुलते हैं। साथ ही शनि चालीसा का पाठ जरूर करें।

PunjabKesari

हनुमान चालीसा का पाठ

शनिवार के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना भी शुभ माना जाता है। साथ ही इस दिन हनुमान जी को चोला अर्पित करें और सुदंरकांड का पाठ करना ना भूलें।

सातमुखी रुद्राक्ष का टोटका

शनिवार के दिन सातमुखी रुद्राक्ष को गंगाजल से धोएं और फिर उसे हाथ में लेकर ‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः’ और ‘ॐ शं शनिश्चरायै नमः’ का जाप करें। मान्यता है कि इससे सारी समस्याएं दूर हो जाती है।

पीपल पेड़ की पूजा

पीपल के पेड़ के नीचे शनिवार के दिए सरसों तेल का दीपक जरूर जलाएं। माना जाता है कि इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं।

गरीबों व जरूरतमंदों को दान दें

इस दिन गरीबों व जरूरतमंदों को कपड़े, भोजन व सरसों के तेल का दान करना भी अच्छा माना जाता है। इसके अलावा सरसों के तेल का परांठा बनाकर इस दिन काले कुत्ते को खिलाएं।

PunjabKesari

शनिवार को जरूर करें ये पांच काम

. कुंडली में शनिदोष हो तो शनिवार के दिन शनिदेव का व्रत जरूर करें।
. इस दिन शरीर पर भस्म, विभूती या लाल चंदन का तिलक लगाना भी शुभ माना जाता है।
. शमी के वृक्ष पर शनिवार के दिन सुबह जल चढ़ाने से भी लाभ मिलता है।
. इस दिन छाया दान करना भी अच्छा होता है। इसके लिए सरसों के तेल में अपना चेहरा देखें और फिर उसे छिपा लें। फिर वह तेल दान कर दें।

इन कामों को न करें

- शराब, धूम्रपान या नशीली चीजों से दूर बनाकर रखें। साथ ही इस दिन जुआ भी ना खेलें।
- इस दिन किसी मांस-मछली और तामसिक भोजन से दूरी बनाकर रखें।
- गरीब, अपंग, अंधे, महिला या कमजोर लोगों को कष्ट न दें और उनकी मदद करें।
- कुत्ते, गाय, कौवे को बिल्कुल न सताएं बल्कि इन्हें अन्न दान करें।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static