Rubina अपनी जुड़वा बेटियों को नही देती ये 3 चीज़ें, हर New Mom के लिए जरूरी टिप्स

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 02:23 PM (IST)

नारी डेस्क: मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर इंटरनेट पर कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं और फैंस को अपडेट करती हैं। लोगों को भी अभिनेत्री के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं।रूबीना आए दिन अपनी जुड़वा बेटियों के साथ भी प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इस समय रूबीना अपना मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं।कुछ समय पहले रुबीना पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में गई थी, जहां उनसे उनकी बेटियों के बारे में और किस तरह से वो उनकी परवरिश कर रही हैं, इसके बारे में पूछा गया।

अपनी बेटियों को ये 3 चीज़ें बिलकुल नहीं देती रुबीना

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट मे रूबीना से पूछा गया कि क्या आप अपनी बेटियों को फोन या टैबलेट देती हैं? तो रूबीना ने कहा, "नहीं, जब तक मैं और अभिनव कोशिश कर सकते हैं, तब तक नहीं दूंगी।" यहां तक कि रूबिना ने यह भी बताया कि उन्होंने अब तक अपनी बेटियों को चॉकलेट, चिप्स, टॉफी कुछ भी टेस्ट तक नहीं कराया न ही उनकी बेटियों ने कभी मीठा खाया है और न ही नमक।

PunjabKesari

मैं और अभिनव दोनों सादा और घर का बना खाना ही खाना पसंद करते हैं"

रुबीना ने आगे पॉडकास्ट में यह भी बताया कि अभिनव इस मामले में काफी अच्छा है। उसे कुछ भी खिला दो, खा लेता है और मैं खुद भी घर का खाना ही खाना पसंद करती हूं, और हमारा खाना काफी सादा होता है।

PunjabKesari

हमारे फ्रेंड्स हमें कहते हैं कि क्या मरीज वाला खाना खाते हो

रुबीना ने आगे कहा, "इंफैक्ट जब हमारे फ्रेंड्स घर डिनर पर आते हैं, तो हमें स्पेशल खाना, एक्स्ट्रा मसाले और नमक वाला खाना बनाना पड़ता है, क्योंकि हमारे फ्रेंड्स हमें कहते हैं कि हम मरीजों वाला खाना खाते हैं। तो फिर हम आगे से कहते हैं, 'अगर हम साधारण खाना खाते हैं, तभी अच्छी लाइफ जी रहे हैं और तभी हम अपनी बच्चों को भी वैसा ही खाना देते हैं।'"

रुबीना ने हर न्यू मॉम को भी यही सलाह दी कि अपने बच्चों को जितना हो सके कम स्क्रीन टाइम, शुगर ना दे और सादा और हेल्दी खाना दें।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static