''आज भी हो रहा पछतावा, छोड़कर चले जाना चाहिए था बिग बाॅस'' शो को लेकर पहली बार बोलीं रुबीना
punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 05:25 PM (IST)

बिग बाॅस 14 का खिताब अपने नाम करने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को शो से लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। रुबीना ने बिग बाॅस के घर में पति अभिनव शुक्ला संग एंट्री की थी। दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार दिया जो शो के बाहर भी कायम है। वहीं रुबीना ने पहली बार बिग बाॅस में अपने सफर को लेकर बात की। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें आज भी एक बात का पछतावा है कि उन्हें उसी दिन बिग बाॅस बाहर चले जाना चाहिए था जब अभिनव को गलत तरीके से बेघर किया गया था।
रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझसे कई बार पूछा गया है कि बिग बाॅस 14 के घर में ऐसा कौन सा काम है जिसे करने या न करने पर आपको पछतावा हुआ। तब मेरे पास विचारों की स्पष्टता नहीं थी, मिश्रित भावनाएं थीं क्योंकि उस समय बहुत कुछ हो रहा था। अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं और एक चीज जो मुझे बुरी तरह प्रभावित करती है, वह है जब अभिनव को एलिमिनेट किया गया था।'
वह आगे कहती हैं, 'अभिनव के बिग बाॅस 14 के सफर को उन सदस्यों को सौंप दिया गया था जो दौड़ में भी नहीं थे। जिनका मकसद कुछ और था और मैंने विरोध भी नहीं किया। मैं दर्द और पीड़ा में इतनी डूबी हुई थी कि मैं देख ही नहीं पाई कि असल मेम चल क्या रहा है। काश मैं उनके साथ उसी दिन बाहर आ जाती जिस दिन उनका अनफेयर एलिमिनेशन हुआ था। वो भी बिग बॉस द्वारा नहीं बल्कि घक के कुछ अन्य सदस्यों द्वारा हुआ जो शो में न तो अपने सफर के साथ न्याय कर पाए और न ही खुद के साथ।'
गौरतलब है कि रुबीना और अभिनव के शो में आने का एक मकसद अपने रिश्ते को मौका देना था। रुबीना ने बिग बाॅस में खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनके रिश्ते में खटास आ गई थी। वे और अभिनव एक-दूसरे को तलाक देना चाहते थे। हालांकि बिग बाॅस में आने के उनके रिश्ते में सब कुछ ठीक होने लगा। दोनों एक बार फिर से करीब आए और अब एकसाथ खुशी से रह रहे हैं।